-
भूस्खलन से गजपति-गंजाम सड़क संपर्क टूटा
-
मूसलाधार बारिश से सड़कों, पुलों और घरों को नुकसान
-
एनडीआरएफ की टीमें राहत कार्य में जुटीं
भुवनेश्वर। आंध्र तट को पार करने के बाद भले ही चक्रवात मॉनथा कमजोर पड़ गया हो, लेकिन उसने ओडिशा के कई हिस्सों में तबाही का मंजर छोड़ दिया है। दक्षिण ओडिशा के गजपति, गंजाम, रायगढ़ा और कोरापुट जिलों में मंगलवार रात भारी बारिश और तेज हवाओं से भूस्खलन, सड़क अवरोध, पुल टूटने और घरों को नुकसान जैसी घटनाएं सामने आई हैं। गजपति जिले के रामगिरि-बड़ागांव घाट में भूस्खलन से सड़क पर बड़े पत्थर और कीचड़ जमा हो जाने से गंजाम ज़िले से संपर्क पूरी तरह टूट गया है, जिससे आर उदयगिरि ब्लॉक के कई गांव बाहरी दुनिया से कट गए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही एडीएम, बीडीओ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया। भारी मशीनें लगाकर मुख्य मार्ग को साफ करने की कोशिश जारी है। प्रशासन के अनुसार, दो एनडीआरएफ टीमें राहत कार्य में लगी हैं, जबकि तीन और टीमें इलाके में भेजी जा रही हैं। वहीं, गंजाम जिले के दिग्गपहंडी ब्लॉक के चासनीमाखंडी में भारी वर्षा से रामनदी पुल का एक हिस्सा धंस गया, जिससे यातायात ठप हो गया और कई वाहन बीच पुल पर फंस गए। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन शुरू कर दिया है और आपात मरम्मत कार्य की तैयारी की जा रही है ताकि जल्द से जल्द यातायात बहाल हो सके।
मयूरभंज में 105 मिमी बारिश
भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने बताया कि मयूरभंज में 105 मिमी, बालेश्वर में 98.3 मिमी, खुर्दा में 98 मिमी और चांदबाली में 74.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है। बुधवार सुबह बालेश्वर में भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण जनजीवन प्रभावित रहा। मौसम विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि वे बिना आवश्यकता घरों से बाहर न निकलें और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
