-
सभी स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त दवाओं का भंडारण – स्वास्थ्य विभाग
भुवनेश्वर। चक्रवात ‘मॉनथा’ के तटीय इलाकों की ओर बढ़ने के मद्देनजर ओडिशा सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को निरंतर बनाए रखने के लिए व्यापक तैयारी की है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने सभी क्षेत्रीय अस्पतालों, आरोग्य केंद्रों, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिला मुख्यालय अस्पतालों तथा मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाइयों और चिकित्सा उपकरणों का भंडारण सुनिश्चित किया है।
विभाग ने निर्देश दिया है कि मेडिकल कॉलेजों और जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के बीच निरंतर संपर्क बनाए रखा जाए ताकि आपात स्थिति में विशेषज्ञ परामर्श और सहायता तुरंत उपलब्ध कराई जा सके। साथ ही 108 और 102 एंबुलेंस सेवाएं, मोबाइल हेल्थ यूनिट, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम यूनिट और रैपिड एक्शन टीम को आपस में समन्वित करते हुए कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर त्वरित कार्रवाई की जा सके।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, वर्तमान में राज्यभर के अस्पतालों में 3.71 करोड़ से अधिक पैरासिटामोल टैबलेट, 1.87 करोड़ से अधिक ओआरएस घोल, 3.82 करोड़ से अधिक जिंक टैबलेट, 1.75 करोड़ से अधिक हैलोजन टैबलेट, 3.02 लाख से अधिक एंटी-वेनम इंजेक्शन, और 67.04 लाख से अधिक ब्लीचिंग पाउडर पैकेट उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अलावा, सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में जीवनरक्षक और आपातकालीन दवाएं, ऑक्सीजन सिलेंडर, तथा रक्त एवं रक्त उत्पादों का भी पर्याप्त भंडार रखा गया है।
विभाग ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल अतिरिक्त दवाएं और मानव संसाधन भेजने की व्यवस्था भी की गई है। सभी जिला मुख्यालय अस्पतालों में 24×7 नियंत्रण कक्ष सक्रिय कर दिए गए हैं, जबकि आपातकालीन वार्डों में अतिरिक्त ट्रॉमा किट भी रखे गए हैं।
चूंकि भारी वर्षा के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव की संभावना है, इसलिए जलजनित और संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए विशेष तैयारी की गई है। इसके तहत प्रभावित इलाकों में पर्याप्त दवाओं का भंडार सुनिश्चित किया गया है और लोगों को इन बीमारियों से बचाव के लिए सामुदायिक जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि विशेष रूप से प्रभावित जिलों में अतिरिक्त चिकित्सा कर्मियों की तैनाती की जा रही है ताकि किसी भी आपात स्थिति में नागरिकों को तुरंत स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
