– तटीय जिलों समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश
– समुद्र में दिखा ऊफान
– जाजपुर में भारी बारिश में ढहा कालीपूजा का गेट, यातायात ठप
– चक्रवात ‘मॉनथा’ के प्रभाव को लेकर कलिंगा घाट मार्ग सील
– गजपति में भूस्खलन, काशीनगर और आर उदयगिरि में सड़क अवरुद्ध
– रेल संचालन में व्यापक बदलाव, 42 ट्रेनें रद्द
– आंध्र प्रदेश के 40 से अधिक ट्रॉलर आर्यपल्ली समुद्र में फंसे
– गजपति जिले में चक्रवात राहत कार्य के दौरान आपूर्ति सहायक की मौत
सर्वाधिक प्रभाव होने वाले जिले
– गंजाम, गजपति, रायगड़ा, कोरापुट, मालकानगिरि, कंधमाल, कलाहांडी और नवरंगपुर
राज्य सरकार की तैयारियां
– राज्य सरकार ने 2,048 बहुउद्देशीय चक्रवात एवं बाढ़ आश्रय स्थलों को तैयार किया है।
– अब तक 11,396 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
– 30,554 अन्य लोगों को जरूरत पड़ने पर निकाला जाएगा।
– 2,693 गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित रूप से स्वास्थ्य केंद्रों में स्थानांतरित किया गया है।
– आपात स्थितियों से निपटने के लिए 30 ओड्राफ टीमें, 5 एनडीआरएफ टीमें और 123 अग्निशमन दल तैनात किए गए हैं। अतिरिक्त टीमें भी सतर्क मोड में हैं।
– प्रभावित आठ जिलों में सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र 30 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। स्थिति के अनुसार छुट्टी बढ़ाई जा सकती है।
– सरकार ने 31 अक्टूबर तक समुद्री और पहाड़ी इलाकों में पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।
– मछुआरों को समुद्र में न जाने की सख्त हिदायत दी गई है।
निरंतर बिजली और पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की तैयारी
इंजीनियरिंग विभागों ने प्रभावित क्षेत्रों में निरंतर बिजली और पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की तैयारी की है। सभी आवश्यक सेवाओं के लिए डीजल जनरेटर सेट की व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त दवाइयां, एंटी-वेनम इंजेक्शन और मेडिकल किट उपलब्ध कराए गए हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
