भुवनेश्वर. आज श्रावण माह का पहला सोमवार होने के बावजूद कोरोना के कारण राज्य के प्रमुख शैव पीठों में जल चढ़ाने आने वाले बोलबम श्रद्धालु नहीं दिखे. साधारण स्थिति में आज राज्य के प्रत्येक शैव पीठ में हजारों की संख्या में कावडिंया जल चढ़ाने आते थे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुरी के लोकनाथ. भुवनेश्वर के लिंगराज, कटक के धवलेश्वर. नयागढ़ के लडु बाबा पीठ, ढेंकानाल के कपिलास, भद्रक के आखंडलमणी स्थित शैव पीठ में श्रद्धालु नहीं हैं.
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने शनिवार को स्पष्ट किया था कि कोरोना महामारी के कारण इस साल राज्य में बोलबम यात्रा नहीं होगी. कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखकर श्रावण के माह सोमवार को कवंरियों द्वारा विभिन्न शैव पीठों पर जल चढ़ाने को लेकर रोक लगाया गया है.
राज्य के विशेष राहत कमिश्नर प्रदीप कुमार जेना ने बताया था कि आगामी 31 जुलाई तक राज्य के समस्त धार्मिक पीठ बंद रहेंगे. साथ ही सामाजिक व सांस्कृतिक व धार्मित आयोजन पर रोक लगाया गया है.
उन्होंने कहा कि बोलबम यात्रा को अनुमति देने पर विभिन्न शैव पीठों में श्रद्धालुओं के भीड होने तथा इससे संक्रमण फैलने की आशंका को ध्यान में रखकर उपरोक्त निर्देश दिया गया है.
उन्होंने कहा था कि इस संबध एसआरसी कार्यालय द्वारा निर्देश जारी किया गया है. पुलिस व जिला प्रशासन को इस निर्देश का पालन कराने के लिए कहा गया है.