-
ओडिशा अर्बन कॉन्क्लेव में सशक्त और समावेशी शहरों के निर्माण का संकल्प
-
उषा पाढ़ी ने दी सामूहिक प्रयास की अपील
भुवनेश्वर। आवास एवं शहरी विकास विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय ओडिशा अर्बन कॉन्क्लेव-2025 का आज समापन हुआ। इस अवसर पर राज्यभर के अधिकारियों और शहरी विकास से जुड़ी संस्थाओं ने सशक्त, टिकाऊ और जन-केंद्रित शहरों के निर्माण का सामूहिक संकल्प लिया।
कार्यक्रम के समापन सत्र को संबोधित करते हुए विभाग की प्रमुख सचिव उषा पाढ़ी ने कहा कि ओडिशा सरकार का लक्ष्य भुवनेश्वर और राउरकेला को विश्व के शीर्ष 100 शहरों में स्थान दिलाना है। उन्होंने कहा कि इसके लिए निजी निवेश को प्रोत्साहन, स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के अनुभवों का उपयोग और मानव व तकनीकी संसाधनों का सर्वोत्तम दोहन आवश्यक है।
पाढ़ी ने अधिकारियों से सामूहिक सहयोग और समन्वय की भावना से काम करने का आह्वान किया, ताकि योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन और बेहतर सेवा वितरण सुनिश्चित हो सके।
नगर प्रशासन निदेशक अरिंदम डकुआ ने विभाग की प्रमुख प्राथमिकताओं और योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सहारिका बसेरा योजना, अमृत, गड्ढा-मुक्त शहरी ओडिशा अभियान, पैदल पथ विकास और स्वयं स्रोत राजस्व सुदृढ़ीकरण जैसे कार्यक्रमों से शहरी निकायों की संरचना और वित्तीय स्थिति मजबूत हो रही है।
कॉन्क्लेव में शहरी आवास, जल आपूर्ति, स्वच्छता और अधोसंरचना विकास पर विशेष सत्र आयोजित किए गए। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), सुजल मिशन, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) और गरिमा योजना के सफल उदाहरण प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम के अंत में स्वच्छ, हरित और समावेशी शहरों को बढ़ावा देने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगर निकायों और अधिकारियों को सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों ने मिलकर नवाचार, नागरिक सहभागिता और टिकाऊ शहरी शासन के माध्यम से वाइब्रेंट अर्बन ओडिशा के निर्माण का संकल्प दोहराया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
