भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी में बन रहा संभावित चक्रवात अब ‘मॉनथा’ नाम से जाना जाएगा। यह नाम थाईलैंड ने सुझाया है, जिसका अर्थ है “सुगंधित फूल” या “सुंदर फूल”। मौसम विभाग के अनुसार यह चक्रवात अगले 48 घंटों में पूर्ण रूप से विकसित हो सकता है और ओडिशा के तटीय जिलों में भारी वर्षा के साथ तेज हवाओं की स्थिति पैदा करेगा।
उत्तरी हिंद महासागर क्षेत्र में आने वाले उष्णकटिबंधीय तूफानों के नामकरण की यह प्रक्रिया विश्व मौसम संगठन के सहयोग से की जाती है। वर्ष 2020 में इसमें शामिल 13 देशों भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, म्यांमार, ओमान, पाकिस्तान, कतर, सऊदी अरब, थाईलैंड, संयुक्त अरब अमीरात, यमन और ईरान ने अपने-अपने नामों की सूची प्रस्तुत की थी। इन्हीं में से यह नाम ‘मॉनथा’ चुना गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
