-
चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने पर जोर दिया
भुवनेश्वर। नुआपड़ा विधानसभा क्षेत्र में आगामी उपचुनाव को देखते हुए ओडिशा के पुलिस महानिदेशक योगेश बहादुर खुरानिया ने निर्वाचन सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की।
इस दौरान डीजीपी ने चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का पालन सुनिश्चित करने, वीआईपी व वीवीआईपी की सुरक्षा व्यवस्था कड़ाई से लागू करने और संभावित कानून-व्यवस्था संबंधी खतरों पर नजर रखने के निर्देश दिए।
डीजीपी ने संदिग्ध व्यक्तियों की गिरफ्तारी, अवैध धन और शराब पर कार्रवाई, साथ ही निलंबित गैर-जमानती वारंटों के क्रियान्वयन को बढ़ाने पर भी बल दिया। अतिरिक्त डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) संजय कुमार ने मोबाइल पेट्रोलिंग, फ्लाइंग स्क्वाड तैनाती और प्रमुख प्रवेश बिंदुओं पर चेक पोस्ट स्थापित करने की आवश्यकता पर ध्यान आकर्षित किया।
राज्य इंटेलिजेंस निदेशक आरपी कोचे ने खुफिया जानकारी साझा करते हुए क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की निगरानी बढ़ाने का आग्रह किया। एडीजीपी (एंटी-नक्सल ऑपरेशन) संजीव पंडा ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा उपायों और अभियान तेज करने की जानकारी दी।
उपचुनाव के दौरान कुल 14 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल कंपनियां, 5 ओएसएपी/एपीआर पलटन, 35 मोबाइल पेट्रोलिंग यूनिट, 18 फ्लाइंग स्क्वाड और 18 स्थायी निगरानी टीमें तैनात की जाएंगी। इसके अलावा जिला पुलिस कर्मियों को भी सुरक्षा में लगाया जाएगा।
रेंज डीआईजी केबी सिंह ने अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी रोकने, निलंबित वारंट क्रियान्वयन और ईवीएम सुरक्षा के लिए मजबूत कमरों में सीसीटीवी निगरानी जैसी तैयारियों की जानकारी दी। डीजीपी खुरानिया ने नुआपड़ा जिला प्रशासन को चुनाव की सुरक्षित और सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक सहयोग देने का भरोसा दिलाया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
