-
मुख्यमंत्री ने शाह को अटूट राष्ट्रनिष्ठा का प्रतीक बताया
भुवनेश्वर। ओडिशा में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर प्रदेश भर में शुभकामनाएं प्रदान की गईं।
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने आधिकारिक हैंडल से संदेश साझा करते हुए लिखा कि राष्ट्र के प्रति समर्पित, ओजस्वी नेतृत्व, अद्भुत संगठन क्षमता और अटूट राष्ट्रनिष्ठा के प्रतीक, माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी को जन्मदिवस की हार्दिक एवं आत्मीय शुभकामनाएं। आपका नेतृत्व राष्ट्र की एकता, सुरक्षा और प्रगति के प्रति सतत प्रेरणा का स्रोत है।
उन्होंने आगे कहा कि महाप्रभु श्री जगन्नाथ से प्रार्थना है कि वे आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं राष्ट्र सेवा के मार्ग पर निरंतर यश और सफलता प्रदान करें।
धर्मेंद्र प्रधान ने जमकर की सराहना
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर संदेश साझा करते हुए शाह को पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत और राष्ट्रनिष्ठा के प्रतीक बताया।
प्रधान ने अपने संदेश में लिखा कि पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत, देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी को जन्मदिवस की अनंत शुभकामनाएं। आपकी राष्ट्रनिष्ठा और अटूट समर्पण से परिपूर्ण नेतृत्व भारत की आंतरिक सुरक्षा को अभूतपूर्व सुदृढ़ता, स्थायित्व और नई दिशा प्रदान कर रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि अमित शाह के नेतृत्व में देश ने अनुच्छेद 370 को इतिहास बनाने से लेकर नक्सलवाद पर कड़े प्रहारों तक, शांति और सुशासन के स्वर्णिम अध्याय स्थापित किए हैं, जो आज देश की एकता और अखंडता की अमिट गाथा बन चुके हैं।
सुदीर्घ जीवन के लिए प्रार्थना की
प्रधान ने यह भी लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने में अमित शाह जी का रणनीतिक दृष्टिकोण और सहकारिता के क्षेत्र में नीतिगत फैसले निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं। महाप्रभु श्री जगन्नाथ और मां समलेश्वरी से उनके सुदीर्घ जीवन की प्रार्थना करता हूं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
