-
बीजद ने मंत्री नित्यनंद गोंड और भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ की शिकायत
भुवनेश्वर। ओडिशा में आगामी नुआपड़ा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी के बीच मुख्य विपक्षी दल बीजू जनता दल ने मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है।
बीजद ने अपनी शिकायत में स्कूल एवं जन शिक्षा मंत्री नित्यानंद गोंड, भाजपा के नुआपड़ा उपचुनाव प्रत्याशी जय ढोलकिया और नुआपड़ा जिले के एक शैक्षणिक संस्थान के प्रबंधन पर मॉडल आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए बीजद के वरिष्ठ नेता लेनिन मोहंती ने कहा कि मंत्री गोंड ने 20 अक्टूबर को नुआपड़ा स्थित एक शैक्षणिक संस्थान में गोंड समाज के बैनर तले आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया, जहां उन्होंने कथित रूप से राजनीतिक वादे और प्रचार संबंधी बयान दिए।
मोहंती ने आरोप लगाया कि कार्यक्रम भले ही गोंड समाज के नाम पर आयोजित किया गया हो, लेकिन इसकी प्रकृति और उद्देश्य पूरी तरह राजनीतिक थे, जो मतदाताओं को भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में प्रभावित करने के लिए आयोजित किया गया था।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार, चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद किसी भी शैक्षणिक संस्थान का उपयोग राजनीतिक उद्देश्यों के लिए नहीं किया जा सकता। इसके बावजूद मंत्री ने कार्यक्रम में भाग लिया और राजनीतिक घोषणाएं कीं, जो मॉडल आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। बीजद प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले में विस्तृत जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बीजद सूत्रों के अनुसार, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि मामले की जांच कर चुनाव नियमों के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।