-
राज्य में मृतकों की संख्या 38 हुई
-
कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 9526 तक पहुंची
-
6224 मरीज हो चुके हैं स्वस्थ, अब भी 3254 सक्रिय मामले
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के कारण और दो लोगों की मौत हुई है और 454 नये संक्रमित हुए हैं. राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 38 हो चुकी है. अन्य वजहों से अब तक 10 लोग मरे हैं, जबकि 6224 लोग स्वस्थ होकर घरों को लौट चुके हैं. राज्य में अभी भी 3254 सक्रिय मामले हैं.
राज्य सरकार से सूचना व जनसंपर्क विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, नये संक्रमितों में 309 क्वारेंटाइन सेंटर से हैं, जबकि 147 लोग संक्रमण का शिकार हुए हैं. मृतक मरीज गंजाम और जाजपुर जिले से हैं. गंजाम में मृतक 77 साल का वृद्ध मरीज है, जो हाइपरटेंसन से भी पीड़ित था. जाजपुर में कोरोना के कारण 64 वर्षीय वृद्ध की मौत हुई है. यह मरीज मधुमेह से भी पीड़ित था. गंजाम में कोरोना के कारण अब 21 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक व्यक्ति कोरोना से ठीक होने के बाद अन्य बीमारी से मरा है. जाजपुर जिले में कोरोना के कारण आज पहली मौत हुई है.
नये संक्रमितों में अनुगूल जिले एक, बालेश्वर से 14, बरगड़ से 33, भद्रक से 12, बलांगीर से छह, कटक से 13, ढेंकानाल से एक, गजपति से एक, गंजाम से 166, जगतसिंहपुर जिले से 23, जाजपुर से 57, कंधमाल से एक, केंद्रापड़ा से पांच, केंदुझर से दो, खुर्दा से 21, कोरापुट से 10, मयूरभंज से आठ, नवरंगपुर से 24, नयागढ़ से चार, पुरी से तीन, रायगड़ा से 13, संबलपुर से 15, सुंदरगढ़ से 20 शामिल हैं.
राज्य में 290 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. अब तक 297234 लोगों की जांच हो चुकी है और कुल 9526 मरीज कोरोना से पाजिटिव पाये गये हैं.