-
बीमारी का बहाना बनाकर दो सिपाहियों को धक्का दिया
-
पीछे के गेट से भाग निकला
-
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। पश्चिम बंगाल का एक आरोपी बीमारी का बहाना बनाकर चंदका थाना से फरार हो गया। घटना सोमवार की बताई जा रही है, जब मोबाइल चोरी के मामले में पकड़ा गया आरोपी पूछताछ के दौरान पुलिस की आंखों में धूल झोंककर भाग निकला।
जानकारी के अनुसार, फरार आरोपी की पहचान राजा (पश्चिम बंगाल निवासी) के रूप में हुई है। उसे दो दिन पहले 28 सितंबर को आईफोन चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि उसे उल्टी जैसा महसूस हो रहा है और वह बाथरूम जाना चाहता है।
पुलिस ने उस पर भरोसा करते हुए दो सिपाहियों को उसके साथ भेजा, लेकिन इसी दौरान राजा ने एक सिपाही को धक्का दिया और पीछे के खुले गेट से भाग निकला।
आरोपी का अब तक कोई सुराग नहीं
घटना के तुरंत बाद दोनों सिपाहियों ने आरोपी का पीछा किया, लेकिन वह कुछ ही सेकेंड में ओझल हो गया। अब तक पुलिस उसके ठिकाने का पता नहीं लगा पाई है। इस घटना ने पुलिस की सतर्कता और स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
यह घटना ऐसे समय हुई है जब कुछ ही दिन पहले कटक के चौद्वार सर्कल जेल से भी एक कैदी के फरार होने का मामला सामने आया था। अब राजधानी के एक पुलिस थाने से आरोपी का इस तरह निकल जाना कमिश्नरेट पुलिस की तैयारियों और अनुशासन पर सवाल खड़ा करता है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी ने सिपाहियों की लापरवाही और खुले पीछे के गेट का फायदा उठाया।
घटना को दबाने की कोशिश?
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने शुरुआत में इस घटना को गोपनीय रखने की कोशिश की। आरोपी फरार होने के बावजूद न तो कोई सार्वजनिक सूचना जारी की गई और न ही जनता से सुराग मांगे गए। अब घटना मीडिया में आने के बाद कमिश्नरेट पुलिस ने आंतरिक जांच के आदेश जारी किए हैं और संबंधित पुलिसकर्मियों से जवाब मांगा गया है।
पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश में विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।