-
वरिष्ठ नेताओं की खरियार रोड में हुई गुप्त बैठक भी नहीं रोक पाई जय को
-
समर्थकों की रैली ने बढ़ाया दिया था सस्पेंस
नुआपड़ा। नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव से पहले बीजद के लिए बड़ा सियासी झटका लगा है। चार बार के बीजद विधायक स्वर्गीय राजेंद्र ढोलकिया के पुत्र जय ढोलकिया अब औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हो गए हैं, जिससे बीजद का सपना अपने समर्थक उम्मीदवार के जरिए नुआपड़ा में नियंत्रण बनाए रखने का टूट गया। बीजद ने उन्हें रोकने के लिए शुक्रवार देर रात खरियार रोड स्थित गुप्त बैठक बुलाई थी, जिसमें वरिष्ठ नेता शामिल हुए, लेकिन यह प्रयास असफल रहा।
अब जय ढोलकिया के भाजपा में शामिल होने के बाद नुआपड़ा की चुनावी तस्वीर पूरी तरह बदल गई है, और समर्थकों की रैली ने राजनीतिक सस्पेंस और बढ़ा दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, खरियार रोड के एक होटल में हुई गुप्त बैठक में निरंजन पुजारी, अधिराज पाणिग्राही, स्नेहांगिनी छुरिया, जिला अध्यक्ष और कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
पोस्टर से बढ़ा सियासी तूफान
खबरों के अनुसार, यह बैठक उस समय बुलाई गई जब सोशल मीडिया पर जय ढोलकिया को भाजपा उम्मीदवार के रूप में दिखाने वाला एक पोस्टर वायरल हुआ। नुआपड़ा बीजद जिलाध्यक्ष अबनी रंजन जोशी ने बैठक की पुष्टि करते हुए कहा कि कौन किस पार्टी में जा रहा है, इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। हमारा संगठन बीजू बाबू के आदर्शों और नवीन पटनायक जी के नेतृत्व में एकजुट और मजबूत है।
रात की बातचीत के बाद सुबह सन्नाटा
सूत्रों के अनुसार, बीजद ने शुक्रवार रात जय ढोलकिया से मुलाकात कर उन्हें पार्टी के प्रति निष्ठा बनाए रखने के लिए मनाने की कोशिश की थी। हालांकि, सुबह तक उनके भाजपा में शामिल होने की खबरें तेज हो गईं और वह भाजपा में शामिल भी हो गए, जिससे बीजद के वरिष्ठ नेता हैरान रह गए।
वरिष्ठ बीजद नेता देवी प्रसाद मिश्र ने कहा जय ढोलकिया कल रात हमारी बैठक में मौजूद थे और आज सुबह भी आने वाले थे। अब वही बता सकते हैं कि क्यों नहीं आए। बीजद जनता की पार्टी है और अपना काम जारी रखेगी।
भाजपा नेताओं ने किया स्वागत
उधर, भाजपा खेमे ने जय ढोलकिया की संभावित एंट्री को जिले की राजनीति में बड़ा मोड़ बताया है। भाजपा सांसद रवि नारायण बेहरा ने कहा कि नुआपड़ा की जनता अब स्वच्छ और पारदर्शी शासन चाहती है। कई नेता भाजपा से जुड़ने की तैयारी में हैं, जिनमें जय ढोलकिया सबसे आगे हैं। नवीन पटनायक खुद भी चुनाव लड़ें, भाजपा जीतकर दिखाएगी।
बिना पार्टी झंडे की रैली से बढ़ा था सस्पेंस
खरियार रोड में शनिवार को जय ढोलकिया समर्थकों की एक विशाल रैली निकली थी, जिसमें किसी भी राजनीतिक दल का झंडा नहीं था। रैली में केवल “ढोलकिया परिवार जिंदाबाद” के नारे लगाए गए। इस रुख ने अटकलों को और हवा दी कि जय ढोलकिया जल्द ही अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर सार्वजनिक घोषणा कर सकते हैं।