-
वरिष्ठ अधिवक्ता पीतावास पंडा की मौत से विधि समुदाय और राजनीतिक हलकों में आक्रोश
ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के ब्रह्मपुर में सोमवार देर शाम हुई सनसनीखेज वारदात ने पूरे शहर को हिला दिया। भाजपा नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता पीतावास पंडा की अज्ञात हमलावरों ने उनके आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद ब्रह्मपुर के कई इलाकों में तनाव व्याप्त है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना ब्राह्मणनगर स्थित उनके घर के सामने उस समय हुई, जब दो अज्ञात हमलावर वहां पहुंचे और उन पर गोलियां चला दीं। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल पंडा को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
राज्य बार काउंसिल के सदस्य थे पंडा
पीतावास पंडा ब्रह्मपुर के प्रसिद्ध वकील और ओडिशा राज्य बार काउंसिल के सदस्य थे। उनकी असमय मृत्यु की खबर से न केवल विधि समुदाय बल्कि राजनीतिक हलकों में भी गहरा शोक और आक्रोश फैल गया। स्थानीय वकीलों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने हत्या की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष जांच टीम का गठन किया है। शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
24 घंटे में दोहरी हत्या
इसी बीच, गंजाम जिले के भंजनगर थाना क्षेत्र के बुडुली गांव में रविवार रात हुए झगड़े ने भी हिंसक रूप ले लिया। झगड़े में स्थानीय व्यवसायी पंचानन बेहरा उर्फ पांचू की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार, रविवार रात कुछ युवकों का पांचू की दुकान के सामने झगड़ा हो गया। पांचू के दोनों बेटों ने जब युवकों को वहां से जाने के लिए कहा, तो उन्होंने उन पर हमला कर दिया। पांचू ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उन्हें भी बुरी तरह पीट दिया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। लेकिन देर रात पांचू की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें भंजनगर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
शहर में तनाव, पुलिस की सख्त निगरानी
दोनों घटनाओं से ब्रह्मपुर और गंजाम में तनाव का माहौल है। पुलिस ने शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी है और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इन घटनाओं ने त्योहारों से पहले शहर की शांति और कानून-व्यवस्था को चुनौती दी है, जिससे लोगों में भय और असुरक्षा की भावना व्याप्त हो गई है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
