Home / Odisha / मोदी का झारसुगुड़ा दौरा आज

मोदी का झारसुगुड़ा दौरा आज

  •     तैयारियां पूरी, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

  •     अम्लिपाली में युवा सम्मेलन में शामिल होंगे प्रधानमंत्री

  •     ओडिशा को देंगे रेल परियोजनाओं की सौगात

  •      अमृत भारत एक्सप्रेस का होगा उद्घाटन

झारसुगुड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ओडिशा के झारसुगुड़ा दौरे पर पहुंचेंगे। उनके आगमन से पहले सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वाईबी खुरानिया ने शुक्रवार को झारसुगुड़ा के अम्लिपाली स्थित कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा प्रबंधों की व्यापक समीक्षा की। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की और स्थल पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया ताकि कार्यक्रम को सुचारू और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराया जा सके।

झारसुगुड़ा हवाई अड्डे पर उतरेंगे प्रधानमंत्री

कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11:10 बजे झारसुगुड़ा हवाई अड्डे पर उतरेंगे और 11:25 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। यहां वे करीब एक घंटे 15 मिनट तक चलने वाले युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर 12:45 बजे झारसुगुड़ा से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

विकास की सौगातों के साथ आएंगे प्रधानमंत्री

भारतीय जनता युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष विश्वजीत षाड़ंगी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा ओडिशा में भाजपा सरकार बनने के बाद सातवां है। उन्होंने कहा कि हजारों युवा इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और कार्यक्रम स्थल ‘मोदी, मोदी’ के नारों से गूंजेगा। षाड़ंगी ने याद दिलाया कि प्रधानमंत्री ने 22 सितंबर 2018 को झारसुगुड़ा हवाई अड्डे की आधारशिला रखी थी और हर दौरे पर राज्य को नई विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। इस बार भी वे रेलवे परियोजनाओं के लिए 1,770 करोड़ रुपये की आधारशिला रखेंगे तथा वह ब्रह्मपुर-सूरत के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे।

सुरक्षा को लेकर सख्त व्यवस्था

प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बलों की तैनाती की है। राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी ने भी गुरुवार को डीजीपी खुरानिया के साथ स्थल का निरीक्षण किया था ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की कमी न रह जाए।

झारसुगुड़ा में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर उत्साह का माहौल है। युवा सम्मेलन को लेकर भारी भीड़ जुटने की संभावना है और प्रशासन ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

अब ट्रेन से दुश्मन पर निशाना साधेगी अग्नि-प्राइम मिसाइल

    रेल आधारित मोबाइल लांचर प्रणाली से हुआ सफल प्रक्षेपण     2000 किलोमीटर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *