Home / Odisha / भुवनेश्वर में होगा 84वां इंडियन रोड्स कांग्रेस का भव्य आयोजन
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

भुवनेश्वर में होगा 84वां इंडियन रोड्स कांग्रेस का भव्य आयोजन

  •     7 से 10 नवम्बर तक जनता मैदान में जुटेंगे देशभर के सड़क विशेषज्ञ

  •     तकनीकी सत्रों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे आकर्षण का केंद्र

भुवनेश्वर। भुवनेश्वर एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित आयोजन का गवाह बनने जा रहा है। आगामी 7 से 10 नवम्बर तक यहां जनता मैदान में 84वां इंडियन रोड्स कांग्रेस (आईआरसी) वार्षिक अधिवेशन आयोजित होगा। यह अवसर ओडिशा के लिए विशेष है, क्योंकि राज्य छठी बार इस महाअधिवेशन की मेजबानी कर रहा है। वर्ष 2015 में यहां 75वां अधिवेशन हुआ था, जिसे पूरे देश में सराहा गया था। मुख्य सचिव मनोज आहूजा ने आयोजन की तैयारियों को पूरी गंभीरता और सूक्ष्मता से संपन्न करने के निर्देश दिए हैं ताकि यह कार्यक्रम भव्य और यादगार बन सके।

इंडियन रोड्स कांग्रेस की स्थापना वर्ष 1934 में हुई थी। यह देश के सड़क अभियंताओं और हितधारकों का सर्वोच्च मंच है, जो सड़क निर्माण, डिजाइन, रखरखाव, संचालन और सड़क सुरक्षा से जुड़े राष्ट्रीय मानकों पर परामर्श देता है। चार दिवसीय इस सम्मेलन में देशभर से लगभग दो हजार से अधिक प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है।

सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन 7 नवम्बर को

सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन 7 नवम्बर को होगा, लेकिन उससे एक दिन पहले यानी 6 नवम्बर को तकनीकी प्रदर्शनी का शुभारंभ किया जाएगा। सम्मेलन के दौरान आईआरसी की परिषद और शोध बोर्ड की अहम बैठकें होंगी, जिनमें देश की सड़क अवसंरचना के भविष्य को लेकर गहन विमर्श किया जाएगा। तकनीकी सत्रों में विशेषज्ञों द्वारा शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे और सड़क निर्माण से जुड़े नवीनतम विचार, शोध और अनुभव साझा किए जाएंगे। यह अधिवेशन न केवल राजमार्ग इंजीनियरों के लिए बल्कि पूरे देश की सड़क गुणवत्ता और सुरक्षा को दिशा देने वाला साबित होगा।

प्रतिनिधियों का होगा भव्य स्वागत

सम्मेलन में आने वाले प्रतिनिधियों के भव्य स्वागत के लिए ओडिशा की संस्कृति और परंपरा का विशेष परिचय कराया जाएगा। प्रत्येक शाम भाषा, साहित्य और संस्कृति विभाग के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जबकि सम्मेलन के समापन के बाद प्रतिनिधियों को राज्य के धरोहर और पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराने की व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर ओडिशा न केवल सड़क क्षेत्र में अपनी उपलब्धियां साझा करेगा बल्कि अपनी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर से भी प्रतिनिधियों को रूबरू कराएगा।

सफल मेजबानी के लिए विशेष तैयारियां शुरू

सम्मेलन की सफल मेजबानी के लिए राज्य सरकार ने विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्य सचिव को राज्य स्तरीय सलाहकार समिति का अध्यक्ष और लोक निर्माण विभाग के सचिव को आयोजन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। सुचारु संचालन सुनिश्चित करने के लिए 18 समितियां गठित की गई हैं। यातायात प्रबंधन, हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन से स्थल तक आने-जाने की व्यवस्था, वीआईपी प्रोटोकॉल, अग्नि सुरक्षा, आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं और हेल्प डेस्क संचालन की रूपरेखा पर गहन चर्चा की गई है।

उच्चस्तरीय बैठक हुई

इस संबंध में हुई उच्चस्तरीय बैठक में विकास आयुक्त व अतिरिक्त मुख्य सचिव अनु गर्ग, सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुरेंद्र कुमार, लोक निर्माण विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार सिंह, पर्यटन विभाग के सचिव बलवंत सिंह, ओड़िया भाषा, साहित्य और संस्कृति विभाग के सचिव विजय केतन उपाध्याय, बीडीए उपाध्यक्ष एन तिरुमाला नायक, परिवहन आयुक्त अमिताभ ठाकुर, भुवनेश्वर-कटक पुलिस आयुक्त एस देव दत्ता सिंह, गृह विभाग के विशेष सचिव आरके शर्मा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी छाप छोड़ेगा

84वें इंडियन रोड्स कांग्रेस के इस अधिवेशन से भुवनेश्वर न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी छाप छोड़ेगा। ओडिशा की यह मेजबानी राज्य के बुनियादी ढांचे, प्रबंधन क्षमता और सांस्कृतिक समृद्धि का नया आयाम प्रस्तुत करेगी।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

दक्षिण एशिया संवाद में खाद्य नीति पर किया मंथन

   आईएफपीआरआई और आईसीएआर ने पेश की 2025 ग्लोबल फूड पॉलिसी रिपोर्ट भुवनेश्वर। इंटरनेशनल फ़ूड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *