-
देशभर में हजारों रक्तदान शिविरों में अमृत महोत्सव 2025 मनाया
-
विश्व रिकॉर्ड की परंपरा जारी
भुवनेश्वर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् (अभातेयुप) ने अपने स्थापना दिवस पर एक बार फिर सेवा और समर्पण का अद्भुत उदाहरण पेश किया। परिषद ने 17 सितम्बर को देश और विदेश की 362 शाखाओं के माध्यम से एक साथ हजारों रक्तदान शिविर आयोजित कर रक्तदान अमृत महोत्सव 2025 मनाया। इस भव्य आयोजन ने न केवल समाज में मानवता की नई मिसाल कायम की बल्कि रक्तदान के क्षेत्र में विश्व कीर्तिमान भी रच दिया।
अभातेयुप पहले भी दो बार रक्तदान क्षेत्र में विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर चुका है। इस बार भी परिषद का दावा है कि इतने बड़े पैमाने पर एक ही दिन हजारों शिविर लगाकर नया इतिहास रचा गया है। संस्था का नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा ने किया।
भारत सरकार की रही सहभागीता
इस महाअभियान को भारत सरकार का भी सहयोग मिला। विशेष रूप से सरकार ने परिषद को अपने अशोक चिह्न लोगो के उपयोग की अनुमति दी, जो परिषद की विश्वसनीयता और इस अभियान के महत्व को और बढ़ाता है।
भुवनेश्वर में दिखा उत्साह
राजधानी भुवनेश्वर में तेरापंथ युवक परिषद की ओर से कुल 14 रक्तदान शिविर लगाए गए। इन शिविरों में रेड क्रॉस और कैपिटल अस्पताल का सहयोग रहा। हजारों लोग रक्तदान के लिए उमड़े और समाजसेवा का हिस्सा बने।
विभिन्न संगठनों की भागीदारी
इन शिविरों में केवल परिषद के सदस्य ही नहीं, बल्कि शहर के अनेक सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भी शामिल हुए। सभी ने बढ़-चढ़कर रक्तदान कर मानवता के इस महाअभियान में योगदान दिया।
अभातेयुप का मानना है कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं और समाज को स्वस्थ रखने के लिए युवाओं का आगे आना समय की आवश्यकता है। परिषद ने इस आयोजन के जरिए अपने ध्येय सेवा संस्कार व संगठन को समाज में प्रतिष्ठित करने का एक नया आयाम खड़ा किया। शिविर को सफल बनाने में तेरापंथ सभा, महिला मंडल, कन्या मंडल ने अपने दायित्व का निर्वहन किया।