-
उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने किया शुभारंभ
-
राज्य के 74,224 आंगनबाड़ी केंद्रों को सक्षम और आधुनिक बनाने का लक्ष्य
भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के निर्देशानुसार राज्य के 74,224 आंगनबाड़ी केंद्रों को सक्षम और आधुनिक बनाने के लक्ष्य के तहत उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने आज आभासी माध्यम से 913 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग और पंचायतराज एवं पेयजल विभाग की सहभागिता में महिला एवं बाल विकास विभाग की सम्मेलन कक्ष से आयोजित किया गया।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र तृणमूल स्तर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए केंद्रबिंदु का कार्य करते हैं। आज 913 नव निर्मित केंद्रों को राज्यवासियों के लिए सुलभ और आधुनिक बनाने का कार्य संपन्न हुआ है। उन्होंने जिलाधिकारियों को विशेष रूप से संकटग्रस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर ध्यान देने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आस बुलाई जिबा आंगनबाड़ी” (आइये आंगनबाड़ी घूमने चलते हैं) अभियान के अंतर्गत 2,99,000 से अधिक लोग शामिल होकर इस पहल को एक जन आंदोलन में परिणत कर चुके हैं।
कार्यक्रम में पंचायतराज एवं पेयजल विभाग के मंत्री रवि नारायण नायक ने संबलपुर से आभासी माध्यम के जरिए हिस्सा लेते हुए सभी केंद्रों की आधारभूत संरचना मजबूत करने का आश्वासन दिया। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छता और पेयजल सुविधाओं पर विशेष जोर दिया।
मंत्री नायक ने आंगनबाड़ी केंद्रों को विकसित ओडिशा 2036 और विकसित भारत 2047 की मूलधारा बताया।
कार्यक्रम में आभासी माध्यम से जुड़े जिले के सभी आंगनबाड़ी कर्मचारी और सहायिकाओं ने नए केंद्रों के उद्घाटन पर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को धन्यवाद अर्पित किया तथा अपनी खुशी व्यक्त की।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशिका मोनिषा बनर्जी, पंचायतराज एवं पेयजल विभाग के अतिरिक्त सचिव अरूप कुमार साहू, सभी जिलाधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारी, ब्लॉक विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी और विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
