-
वर्ल्ड स्किल सेंटर ने वैश्विक अनुभव दिलाने की पहल की
भुवनेश्वर। वर्ल्ड स्किल सेंटर (डब्ल्यूएससी), भुवनेश्वर के 24 मेधावी छात्र सिंगापुर में छह माह की प्रतिष्ठित पेड इंटर्नशिप पूरी कर ओडिशा लौटे। छात्रों का बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वर्ल्ड स्किल सेंटर के अधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
डब्ल्यूएससी की यह अंतर्राष्ट्रीय इंटर्नशिप योजना इसके इंजीनियरिंग स्कूल की प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य छात्रों को वैश्विक स्तर का अनुभव व व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना है। हर वर्ष 24 चयनित छात्रों को सिंगापुर की नामी कंपनियों में हाथों-हाथ प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता है।
मार्च में शुरुआत हुई थी इंटर्नशिप की यात्रा
2024-25 बैच के इन छात्रों ने मार्च में अपनी इंटर्नशिप यात्रा शुरू की थी। छह माह के दौरान उन्होंने इलेक्ट्रिकल टेक्नोलॉजी, मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल सर्विसेज, मैकट्रॉनिक्स और उन्नत इंजीनियरिंग प्रथाओं में गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया।
अधिकारियों ने किया स्वागत
छात्रों के लौटने पर प्राचार्य टी थम्बीराजाह और इंजीनियरिंग स्कूल के निदेशक पिचियन एंथनीसामी स्वयं उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों की मेहनत और अनुशासन की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
छात्रों ने अनुभव को परिवर्तनकारी बताया
भुवनेश्वर की छात्रा सस्वती पंडा ने वाईटीएल पावरसराया, सिंगापुर की अग्रणी ऊर्जा कंपनी में प्रशिक्षण लिया। उन्होंने कहा कि यह अनुभव उनके लिए परिवर्तनकारी रहा, जिससे उन्हें वास्तविक परिस्थितियों में कार्य करने का अवसर मिला। नवरंगपुर के राजकिशोर राय ने फोर सीजन्स होटल सिंगापुर में इंटर्नशिप की। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण ने उनके तकनीकी कौशल को निखारा और ऊर्जा दक्ष प्रणालियों में नवाचार के प्रति उनकी रुचि को गहरा किया। उनकी उत्कृष्टता को देखते हुए उन्हें फोर सीजन्स मालदीव्स में नियुक्ति मिली है।
भविष्य के दृष्टिकोण को व्यापक बनाया
छात्रों का मानना है कि इस अंतरराष्ट्रीय यात्रा ने उनके दृष्टिकोण को व्यापक बनाया है और तकनीकी क्षमताओं को बढ़ाया है, जिससे वे भविष्य के करियर में और अधिक सफलता हासिल कर सकेंगे। मंचेश्वर औद्योगिक क्षेत्र स्थित वर्ल्ड स्किल सेंटर, ओडिशा स्किल डेवलपमेंट अथॉरिटी के अंतर्गत राज्य का प्रमुख कौशल विकास संस्थान है, जो युवाओं को वैश्विक स्तर का प्रशिक्षण देकर अंतर्राष्ट्रीय रोजगार के अवसरों के लिए तैयार करता है।