-
सात विभागों में हुई नियुक्तियां
भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने राजधानी भुवनेश्वर स्थित आईडीसीओ प्रदर्शनी मैदान में आयोजित 11वें नियुक्ति मेला में कुल 1,686 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी नौकरी केवल सुरक्षित जीवनयापन का साधन ही नहीं, बल्कि जनता की सेवा का एक प्रभावी माध्यम भी है।
इस नियुक्ति मेला में सबसे अधिक 982 पद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में भरे गए। इसके अलावा जल संसाधन विभाग में 413, कृषि एवं किसान सशक्तिकरण विभाग में 34, कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में 136, मत्स्य एवं पशु संसाधन विकास विभाग में 23, वित्त विभाग में 61 और विधि विभाग में 37 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए। यह सरकार के दूसरे वर्ष का दूसरा नियुक्ति मेला था।
15 माह में 30 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां
मुख्यमंत्री माझी ने कहा कि बीते 15 माह में आयोजित 11 नियुक्ति मेलों के माध्यम से अब तक 30,032 सरकारी नियुक्तियां दी जा चुकी हैं। सरकार का लक्ष्य पहले दो वर्षों में 65,000 पदों पर भर्ती करने का है। उन्होंने बताया कि जून 2026 तक 40,000 और पद भरे जाएंगे। सरकारी और निजी क्षेत्र मिलाकर अब तक 1,07,926 रोजगार अवसर सृजित किए गए हैं।
पारदर्शिता और ईमानदारी पर जोर
मुख्यमंत्री ने नियुक्त युवाओं से ईमानदारी और निष्ठा के साथ जनता की सेवा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि दुर्नीति से ऊपर उठकर कार्य संस्कृति का हिस्सा ईमानदारी बनाएं। भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और मेरिट आधारित है। यदि कहीं भी अनियमितता की आहट मिलती है तो तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाती है।
नए अभ्यर्थियों का आभार
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री माझी ने स्वयं 30 नए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इनमें संबलपुर की शिवानी षाड़ंगी (कृषि विभाग) और कटक के विश्वजीत प्रधान (वित्त विभाग) ने निष्पक्ष और पारदर्शी चयन प्रक्रिया के लिए सरकार का आभार जताया।
पांच वर्षों में 1.5 लाख नौकरियां
उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंहदेव ने कहा कि सरकार ने पांच वर्षों में 1.5 लाख नौकरियां देने का वादा किया है, जिसमें से 30,000 से अधिक नियुक्तियां पहले ही हो चुकी हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस कार्यकाल में सभी रिक्त पद भरे जाएंगे।
स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने पर जोर
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री मुकेश महालिंग ने कहा कि समय पर भर्तियां होने से स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होंगी और राज्यवासियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
कई मंत्री और अधिकारी रहे उपस्थित
कार्यक्रम में विधि, आबकारी एवं लोक निर्माण मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन, मत्स्य एवं पशु संसाधन विकास मंत्री गोकुलानंद मलिक, कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सम्पद चंद्र स्वाईं, विकास आयुक्त अनु गर्ग समेत कई वरिष्ठ मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
