-
पूरे राज्य में अभियान के तहत पहली वर्षगांठ मनाने जा रही है सरकार
-
सभी 338 सीडीपीओ यूनिट में कार्यक्रम
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार 17 सितम्बर को सुभद्रा योजना की पहली वर्षगांठ विशेष ‘थैंक यू मोदी’ अभियान के साथ पूरे राज्य में मनाने जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करना और महिलाओं व बच्चों पर योजना के सकारात्मक प्रभाव को प्रदर्शित करना है।
उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने घोषणा की कि यह अभियान ओडिशा के सभी 338 बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) यूनिट में आयोजित होगा। इस दौरान योजना के लाभार्थी अपनी सफलता की कहानियां और अनुभव साझा करेंगे, जिससे समाज में योजना की उपयोगिता और प्रभाव सामने आएगा।
‘पोषण माह’ की शुरुआत भी होगी
17 सितम्बर से आंगनबाड़ी स्तर पर ‘पोषण माह’ की शुरुआत भी होगी। वर्षगांठ उत्सव को पोषण जागरूकता गतिविधियों से जोड़ा जाएगा, जिसमें लाभार्थी न केवल योजना के फायदे बताएंगे बल्कि बेहतर स्वास्थ्य और पोषण संबंधी अभ्यासों को भी बढ़ावा देंगे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में विशेष कार्यक्रम
सरकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ‘स्वस्थ महिला, सशक्त परिवार’ कार्यक्रम आयोजित करेगी। यहां सुभद्रा स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां योजना से जुड़ी जानकारी दी जाएगी, पैम्पलेट वितरित किए जाएंगे और आमजन की शंकाओं का समाधान किया जाएगा।
महिला एवं बाल विकास विभाग का फोकस
महिला एवं बाल विकास विभाग ने कहा कि इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य सुभद्रा योजना की उपलब्धियों को व्यापक रूप से प्रस्तुत करना और लोगों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना है।
सरकार का मानना है कि यह उत्सव न केवल समुदाय की भागीदारी को मजबूत करेगा बल्कि महिलाओं के सशक्तिकरण और पोषण सुधार के सकारात्मक प्रभाव को आने वाले वर्षों तक बनाए रखेगा।