-
आवास एवं शहरी विकास विभाग ने कलेक्टरों को भेजा पत्र
-
पीएम आवास मेला–शहरी भी होगा आकर्षण
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार के आवास एवं शहरी विकास विभाग ने प्रधानमंत्री आवास योजना–शहरी (पीएमएवाई-यू 2.0) के तहत अंगीकार–2025 अभियान को सफल बनाने के लिए कलेक्टरों को विशेष निर्देश जारी किए हैं। यह अभियान पूरे देश में 31 अक्टूबर 2025 तक चलाया जाएगा।
विभाग की प्रमुख सचिव ऊषा पाढ़ी ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर जिलास्तरीय एंकर इवेंट और वार्ड स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिया है।
17 सितम्बर को मनेगा पीएमएवाई-यू आवास दिवस
अभियान के हिस्से के रूप में 17 सितम्बर को पीएमएवाई-यू आवास दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिलास्तर पर पीएम आवास मेला–शहरी (प्रथम चरण) का आयोजन होगा, जो पीएमएवाई-यू 2.0 के शुभारंभ की पहली वर्षगांठ को चिह्नित करेगा।
शहरी निकायों में वार्ड स्तरीय शिविर लगाए जाएंगे
17 सितम्बर से 16 अक्टूबर के बीच शहरी निकायों में वार्ड स्तरीय शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें पात्र लाभार्थियों को योजना से जोड़ा जाएगा। वहीं 16 से 31 अक्टूबर के बीच पीएम आवास मेला–शहरी (द्वितीय चरण) भी जिलों में आयोजित किया जाएगा।
अधूरे मकानों का शीघ्र पूरा करना अभियान के उद्देश्य
पत्र में बताया गया है कि अंगीकार–2025 का मुख्य लक्ष्य अधूरे मकानों का शीघ्र पूरा करना, लाभार्थियों को बैंक ऋण उपलब्ध कराना, ब्याज सब्सिडी योजना की जानकारी देना और प्रधानमंत्री सूर्यघर, पीएम स्वनिधि, आयुष्मान भारत जैसी अन्य सरकारी योजनाओं से जोड़ना है। इसके लिए जिलास्तरीय समन्वय समितियों के गठन पर जोर दिया गया है।
सहयोग और स्वनिधि से भी होगा तालमेल
मिशन निदेशक सुभानंद महापात्र ने कहा कि विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अंगीकार–2025 को सहयोग अभियान और पीएम स्वनिधि योजना के साथ जोड़ा जाएगा, ताकि शहरी गरीबों तक योजनाओं का अधिकतम लाभ पहुंच सके।