-
मंत्री ने दिया निर्धारित योजनाओं को तुरंत प्रारंभ करने का निर्देश
भुवनेश्वर। आवास और शहरी विकास मंत्री डॉ कृष्ण चंद्र महापात्र ने आज खारवेल भवन में विभाग की गतिविधियों की व्यापक समीक्षा की। बैठक में विभाग के विभिन्न प्रभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। समीक्षा के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्धारित योजनाओं को तुरंत प्रारंभ करें और तय समय सीमा के भीतर उनका सफलतापूर्वक कार्यान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने समय पर निष्पादन और जवाबदेही के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि इससे नागरिकों तक ठोस परिणाम पहुंचेंगे।
डॉ महापात्र ने शहरी स्थानीय निकायों में मानव संसाधन सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दिया और निर्देशित किया कि प्रत्येक शहरी निकाय में कम से कम एक जूनियर इंजीनियर/सहायक इंजीनियर होना चाहिए, जिससे परियोजनाओं की सही निगरानी हो और बुनियादी शहरी सेवाओं का सुचारू वितरण सुनिश्चित किया जा सके। मंत्री ने कहा, कि नागरिकों का कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमें आवश्यक सेवाओं तक निर्बाध पहुंच सुनिश्चित करनी होगी और साथ ही सतत और समावेशी शहरों का निर्माण करना होगा।
बैठक में विशेष सचिव राजेश प्रभाकर पाटिल एवं गंगाधर नायक, नगर प्रशासन निदेशक अरिंदम डाकुआ, अतिरिक्त सचिव, बीडीए और बीएमसी के अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।