-
बीजद ले सकता है एक नया आकार!
-
अमर सतपथी ने दिया बड़ा बयान, पार्टी में भूचाल के संकेत
भुवनेश्वर। ओडिशा की राजनीति में बड़ा उलटफेर होने के आसार गहराने लगे हैं। बीजद के वरिष्ठ नेता अमर प्रसाद सतपथी ने बुधवार को संकेत दिया कि एक नया बीजद आकार ले सकता है, जिसमें केवल सच्चे कार्यकर्ता और जमीनी समर्थक ही शामिल होंगे।
अमर सतपथी ने साफ कहा कि मौजूदा बीजद अब जनता और कार्यकर्ताओं से कट चुकी है। अगर पार्टी अपनी मूल विचारधारा और नीतियों से भटकती रही तो आने वाले दिनों में और भी नेता व कार्यकर्ता पार्टी छोड़ सकते हैं। पत्रकारों ने जब पूछा कि बीजद का “एकनाथ शिंदे” कौन हो सकता है, तो सतपथी ने रहस्यमयी अंदाज में कहा कि कौन कह सकता है कि वह व्यक्ति अभी भी गोप में ही बढ़ रहा है या मथुरा पहुंच चुका है?
असंतोष को मिली और हवा
उनके इस बयान ने पार्टी के भीतर उठ रहे असंतोष को और हवा दी है। इससे पहले पूर्व सांसद तथागत सतपथी ने सोशल मीडिया पर बीजद की नीतियों पर सवाल खड़े किए थे, जिसे अब अमर सतपथी ने खुलकर समर्थन दे दिया है।
गौरतलब है कि हाल ही में पूर्व राज्यसभा सांसद एन भास्कर राव और लाल बिहारी हिमिरिका ने बीजद छोड़ दी थी। अमर सतपथी का कहना है कि यह घटनाएं केवल रायगड़ा तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह एक राज्यव्यापी परिघटना है।
तथागत सतपथी ने भी बोला था तीखा हमला
तथागत सतपथी ने भी कल अपने एक्स हैंडल पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने लिखा था कि उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट न करने का बीजद का फैसला पार्टी के राजनीतिक अस्तित्व का ‘हराकीरी’ है, जो कुछ बचा था, वह भी खत्म हो गया।
घटनाक्रमों ने बीजद के भीतर उबाल को सतह पर लाया
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इन घटनाक्रमों ने बीजद के भीतर उबाल को सतह पर ला दिया है और आने वाले समय में ओडिशा की राजनीति में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।