-
बालेश्वर-खड़गपुर मार्ग के 6 लेन निर्माण सहित कई मुद्दों पर चर्चा
बालेश्वर। बालेश्वर सांसद प्रताप चंद्र षाड़ंगी ने नई दिल्ली में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके कार्यालय में मुलाकात कर बालेश्वर से खड़गपुर तक राष्ट्रीय राजमार्ग को 6 लेन करने की मांग को पुनः उठाया। लंबे समय से यह विषय विभागीय स्तर पर लंबित था और कम ट्रैफिक के कारण प्रस्ताव को स्वीकृति नहीं मिल पा रही थी।
उक्त मांग पत्र पर चर्चा करते हुए माननीय मंत्री ने विभागीय सचिव को तत्काल बुलाकर किसी भी परिस्थिति में इस परियोजना को आगे बढ़ाने के स्पष्ट निर्देश दिए।
इसके साथ ही शेरगढ़-नीलगिरि-झरनाघाटी मार्ग पर अतिरिक्त पथरी, राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई अंडरपास एवं रैम्प ब्रिज निर्माण, नहरपाटना में हुए सौंदर्यीकरण पार्क के निर्माण में वित्तीय अनियमितताओं की जांच तथा वहां नया पार्क निर्मित करने की मांग भी रखी गई।
मंत्री गडकरी ने इन सभी विषयों पर विभागीय अधिकारियों को त्वरित जांच और आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया। इस महत्वपूर्ण पहल के लिए सांसद षाड़ंगी ने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।