-
179 यूनिट रक्त एकत्रित, सीईओ ने टीम को सराहा
भुवनेश्वर। शिक्षक दिवस के अवसर पर स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट, तरबोइ में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने भाग लिया और कुल 179 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
रक्त वोलंटियर्स, एसडीआई वोलंटियर्स और रेड क्रॉस की टीम ने शिविर में सक्रिय सहयोग किया। कार्यक्रम के दौरान स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट के सीईओ ने पूरी टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में सामाजिक कार्यों में सहयोग का अनुरोध किया।
शिविर का नेतृत्व मायुमं भुवनेश्वर की अध्यक्ष गीतांजलि केजरीवाल, ब्लड कमेटी चेयरमैन मुकेश बघेरिया, ब्लड कन्वेनर सिमरन अग्रवाल, मोहित सुन्दरका, भुवन जैन और रामाशंकर रुंगटा ने किया। इस अवसर पर अन्य सक्रिय सदस्य भी मौजूद रहे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
