-
कार से टक्कर के बाद ऑटो अनियंत्रित होकर पास के कीचड़ भरे गड्ढे में गिरा
अनुगूल। अनुगूल जिले के खंडहाता के पास शनिवार को हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रहे ऑटो-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद ऑटो अनियंत्रित होकर पास के कीचड़ भरे गड्ढे में गिर गया। इससे यात्री अंदर ही फंस गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रशासन और बचावकर्मियों को सूचना दी। रेस्क्यू टीम ने मशक्कत कर सभी पांच घायलों को बाहर निकाला और उन्हें अनुगूल जिला मुख्यालय अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टरों ने इलाज के दौरान चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। इनमें ऑटो चालक और दंपति शामिल हैं। बाकी एक घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
आरोपी कार चालक फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के वक्त कार विपरीत दिशा से आ रही थी और उसकी रफ्तार काफी तेज थी। टक्कर के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।
इलाज के लिए अनुगुल हॉस्पिटल आए
बताया जाता है कि ढेंकानाल जिला बालिमी थाना अंतर्गत कारणदा इलाके में रहने वाले बंशीधर सेठी अपनी पत्नी कमला सेठी,बहु सुनीता सेठी और पोते साईं सेठी को लेकर इलाज के लिए अनुगूल हॉस्पिटल आए हुए थे। इलाज खत्म कर बंशीधर स्थानीय तुरंग स्थित अपने समाधि के घर गए हुए थे। दोपहर का खाना खाने के बाद बंशीधर परिवार समेत अपने गांव की तरफ ऑटो लौटने लगे। सदर थाना इलाके के खंडहता पास स्थित पुल के पास नरसिंहपुर इलाके से आ रही एक एसयूवी कार की सामने से ऑटो की टक्कर हो गई।
तीन की मौत मौके पर
बताया जाता है कि दुर्घटना इतना भयानक था कि घटना स्थल पर ही बंशीधर और उनकी पत्नी और ऑटो चालक मंडु मृदुली की मौत हो गयी। वहीं हॉस्पिटल में इलाज के दौरान बंशीधर की बहु सुनीता की भी मौत हो गयी। कार के मालिक विश्वजीत जेना की हालत गंभीर बताई जा रही है। सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हे।