-
ओडिशा में भारी वर्षा की चेतावनी
-
कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में 2 सितम्बर तक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना जताई है। इसके असर से ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में मानसूनी गतिविधियां तेज होंगी और 3 सितम्बर तक लगातार भारी बारिश होने की संभावना है।
आईएमडी ने कहा कि इस सिस्टम के कारण राज्य के कई हिस्सों में पहले से जारी बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति और गंभीर हो सकती है। मौसम विभाग ने कलाहांडी, कंधमाल और कोरापुट जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि पूरे राज्य में येलो अलर्ट लागू किया गया है।
आंतरिक और दक्षिणी जिलों में जोरदार बारिश
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, मालकानगिरि, कोरापुट, नवरंगपुर और कलाहांडी में अगले 48 घंटों में 12 से 20 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज होने की संभावना है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
आंधी और बिजली गिरने का खतरा
भारी वर्षा के साथ-साथ कई क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने, गरज-चमक और बिजली गिरने का भी पूर्वानुमान जताया गया है। इससे कमजोर ढांचों को नुकसान, सड़क यातायात में बाधा और खेतों में खड़ी फसलों पर असर पड़ सकता है।
आईएमडी ने पहले ही चेतावनी दी थी कि आगामी चार दिनों में वर्षा की तीव्रता बढ़ेगी। इसी क्रम में उत्तरी जिलों सुंदरगढ़, केंदुझर और मयूरभंज के लिए भी विशेष अलर्ट जारी किया गया है, जहां अगले दिनों में अत्यधिक भारी बारिश की आशंका है।