-
अस्पताल के पास बढ़ी परेशानी
-
20 डीजे वाहन जब्त
बालेश्वर। जिले में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान शोरगुल फैलाने पर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए 20 डीजे वाहनों को जब्त कर लिया। विसर्जन कार्यक्रम में ये वाहन निर्धारित नियमों का उल्लंघन कर तेज आवाज में गाने बजा रहे थे।
प्रशासन ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि विसर्जन जुलूस में सिर्फ चार साउंड बॉक्स की अनुमति होगी और नियम तोड़ने पर डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिए जाएंगे। इसके बावजूद जब जुलूस मोतिगंज स्थित जिला मुख्यालय अस्पताल के पास से गुजरे तो मरीजों और उनके परिजनों को तेज शोर से भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
पुलिस की सख्त कार्रवाई
जिले के शांति समिति और प्रशासन के बीच पहले से तय था कि डीजे की आवाज 60 डेसिबल से अधिक नहीं होगी। इसके बावजूद नियम तोड़े गए, जिसके बाद प्रशासन और पुलिस ने बैठक कर 20 डीजे वाहनों को जब्त कर लिया। अधिकारियों का कहना है कि आगे और वाहनों पर भी कार्रवाई हो सकती है।
अन्य पर्वों पर भी लागू हो सकता है प्रतिबंध
प्रशासन ने आज विसर्जन के लिए डीजे पर पूरी तरह रोक लगा दी थी। वहीं, कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दुर्गा पूजा और काली पूजा जैसे आयोजनों में भी शोरगुल रोकने के लिए ऐसे ही कड़े प्रतिबंध लागू किए जा सकते हैं।