Home / Odisha / केन्द्रीय सहकारिता राज्य मंत्री ने मुख्यमंत्री के साथ की मुलाकात

केन्द्रीय सहकारिता राज्य मंत्री ने मुख्यमंत्री के साथ की मुलाकात

  •     ओडिशा में सहकारिता क्षेत्र के विकास के लिए केन्द्र सरकार को दिया विभिन्न प्रस्ताव

भुवनेश्वर। लोक सेवा भवन में आज केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने केंद्रीय सहकारिता मंत्री के साथ ओडिशा में सहकारिता क्षेत्र के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

इस बैठक के दौरान राज्य सरकार द्वारा सहकारिता क्षेत्र में की गई पहलों और प्रयासों पर विस्तार से बातचीत हुई। इसके साथ ही सहकारिता क्षेत्र में राज्य द्वारा प्राप्त उपलब्धियों और सफलताओं से भी केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया गया।

बैठक में मुख्यमंत्री ने सहकारिता राज्य मंत्री का ध्यान कई महत्वपूर्ण विषयों की ओर आकर्षित किया, जिनमें पैक्स के ऋण चुकौती की समयसीमा को 5 वर्षों से बढ़ाकर 10 वर्ष करने, बरगड़ और बलांगीर की चीनी मिलों को पुनः क्रियाशील बनाने, गोपालपुर में राष्ट्रीय त्रिभुवन सहकारिता विश्वविद्यालय का एक सैटेलाइट केंद्र स्थापित करने, प्रत्येक जिले तथा उप-मंडल में कोल्ड स्टोरेज और वेयरहाउस की स्थापना करने, कृषक उत्पादक संगठन की संख्या में वृद्धि करने और सभी नए प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने जैसे मुद्दे शामिल थे। उन्होंने इन सभी प्रस्तावों के लिए केंद्र सरकार से सहयोग और समर्थन की अपेक्षा जताई।

केंद्रीय मंत्री ने ओडिशा सरकार द्वारा सहकारिता क्षेत्र के विकास के लिए उठाए गए कदमों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि भारत सरकार विभिन्न राज्यों में सहकारिता विकास के लिए व्यापक उपाय कर रही है। कुछ राज्यों को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में भी चुना गया है। उन्होंने सभी राज्यों की कार्यप्रणाली का अध्ययन करने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि सहकारिता विकास के लिए ओडिशा सरकार को जो भी आवश्यक होगा, केंद्र सरकार हर प्रकार की सहायता प्रदान करेगी।

बैठक में मुख्य सचिव मनोज आहूजा, सहकारिता सचिव राजेश प्रभाकर पाटिल, मत्स्य एवं पशु संसाधन विकास विभाग के प्रमुख सचिव सुरेश कुमार वशिष्ठ, भारत सरकार के संयुक्त सचिव रमण कुमार, आनंद झा, ओएमफेड के प्रबंध निदेशक विजय अमृत कुलांगे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में किसान पंजीकरण का नया रिकॉर्ड

    18.5 लाख से अधिक किसानों ने कराया नामांकन: मंत्री भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *