-
ओडिशा में 27 अगस्त तक बारिश का पूर्वानुमान
-
सुंदरगढ़ में रेड वार्निंग, कई जिलों में भारी बारिश की आशंका
भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम हिस्से में गंगीय पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश तटवर्ती क्षेत्र पर सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बना है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यह सिस्टम अगले 24 घंटों में उत्तर-पश्चिम की ओर झारखंड की तरफ बढ़ेगा। इसके असर से ओडिशा के कई जिलों में व्यापक बारिश होगी।
आईएमडी ने सुंदरगढ़ जिले के लिए रेड वार्निंग जारी करते हुए कहा है कि एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा केंद्रापड़ा, मयूरभंज, केंदुझर, झारसुगुड़ा और संबलपुर जिलों में भी कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
बिजली-गर्जना और तेज हवाओं की चेतावनी
मौसम विभाग ने कहा कि राज्य के कई हिस्सों में बिजली-गर्जना के साथ आंधी चल सकती है और हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच सकती है। निचले और संवेदनशील इलाकों में जलभराव की आशंका को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
किसानों और मछुआरों को चेतावनी
किसानों को बिजली-गर्जन के दौरान खेतों में न जाने की सलाह दी गई है। वहीं, मछुआरों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं क्योंकि तेज हवाएं कई जगहों पर जलाशयों और जलस्रोतों में जोखिम पैदा कर सकती हैं।
27 अगस्त तक रहेगा असर
आईएमडी ने संकेत दिया है कि यह बारिश का दौर 27 अगस्त तक राज्यभर में जारी रहेगा।