-
कटक सेकेंड्री बोर्ड हाईस्कूल इंसान गढ़ने की एक प्रयोगशाला – धर्मेंद्र प्रधान
भुवनेश्वर। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को कटक स्थित सेकेंड्री बोर्ड हाईस्कूल का दौरा कर वहां के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्रों से मुलाकात की। इस अवसर पर प्रधान स्मार्ट क्लासरूम में बच्चों के साथ बैठकर पढ़ाई की शैली को देखने के साथ-साथ अध्ययनरत छात्रों से बातचीत भी की।
प्रधान ने कहा कि ओडिशा राज्य बोर्ड व्यवस्था में शिक्षा प्रदान करने के लिए एक आदर्श हाईस्कूल के रूप में विकसित यह संस्थान अपनी एक अनूठी पहचान रखता है। पिछले 66 वर्षों से यह विद्यालय इंसान गढ़ने की प्रयोगशाला रहा है। यह कोई साधारण विद्यालय नहीं बल्कि हमेशा कुछ न कुछ प्रयोग करने वाला विद्यालय है। आज ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ के अवसर पर इस शिक्षण संस्थान में आना और हाईस्कूल के डायमंड जुबली का लोगो अनावरण करना मेरे लिए गर्व की बात है।
उन्होंने आगे कहा कि यहां कार्यरत शिक्षिकाएं पावर प्वॉइंट के जरिए डिजिटल कंटेंट तैयार कर जिस आधुनिक पद्धति से शिक्षा प्रदान कर रही हैं, वह काबिल-ए-तारीफ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना में बनी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सुझावों के अनुसार मातृभाषा में विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रधान ने स्कूल प्रबंधन को परामर्श दिया।
इस हाईस्कूल के पूर्व छात्रों से मुलाकात कर केंद्रीय मंत्री ने संस्थान की परंपरा और विशेषताओं को बनाए रखते हुए स्कूल संचालन पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस शिक्षा मंदिर की गरिमा बढ़ाने में पूर्व छात्रों का योगदान अतुलनीय है। ओडिशा के अनेक प्रसिद्ध व्यक्तित्व यहां से पढ़कर देश और विदेश में नाम कमाकर इस विद्यालय का गौरव बढ़ा चुके हैं। इस स्कूल की देखभाल के लिए आगे आने का भी केंद्रीय मंत्री ने आह्वान किया।