-
40 यात्रियों की जान बची
भुवनेश्वर। गुरुवार दोपहर खुर्दा जिले के गड़ाखरड़ा चौक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ‘आम बस’ में अचानक आग लग गई। बस में लगभग 40 यात्री सवार थे, जो कटक के जगतपुर से रामेश्वर की ओर जा रहे थे। सौभाग्यवश सभी यात्री समय रहते बस से सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना दोपहर के करीब हुई जब बस के इंजन से धुआं निकलता देखा गया। चालक ने तत्परता दिखाते हुए बस को तुरंत सड़क किनारे रोका और स्टाफ के साथ यात्रियों को बाहर निकलने के लिए कहा। यात्रियों ने बताया कि सभी लोग तेजी से बस से उतर गए और कुछ ही मिनटों में पूरी बस आग की लपटों में घिर गई।
एक यात्री ने बताया कि जैसे ही ड्राइवर ने बस रोकी, सभी लोग तुरंत उतर गए। कुछ ही पलों में पूरी बस जलकर खाक हो गई। अगर चालक और स्टाफ ने समय पर चेतावनी नहीं दी होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी और केवल इसका ढांचा ही सड़क किनारे बचा था।
घटना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा, लेकिन पुलिस और दमकल कर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए यातायात को पुनः सामान्य कर दिया। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है।