-
ओडिशा में भारी बारिश
-
मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह
भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के डिप डिप्रेशन में बदलने के बाद मंगलवार को ओडिशा में भारी बारिश हुई। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि बारिश से सबसे अधिक प्रभावित जिलों में कोरापुट, मालकानगिरि, नवरंगपुर, कलाहांडी, रायगड़ा, गजपति और कंधमाल शामिल हैं। आईएमडी ने सुबह अपने बुलेटिन में कहा कि उत्तर पश्चिम और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तथा उत्तर आंध्र प्रदेश-दक्षिण ओडिशा तट पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र पिछले छह घंटों में सात किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए तड़के गोपालपुर के पास दक्षिण ओडिशा तट को पार कर गया।
विभाग ने कहा कि यह प्रणाली अगले छह घंटों में कमजोर होकर कम डिप डिप्रेशन के क्षेत्र में बदल सकता है और इसका रूख दक्षिण ओडिशा तथा दक्षिण छत्तीसगढ़ की ओर रहेगा। अधिकारियों ने बताया कि राज्य के अधिकतर हिस्सों में 23 अगस्त तक बारिश की संभावना है। दक्षिण ओडिशा के मालकानगिरि, कोरापुट और नवरंगपुर जिलों से भूस्खलन, सड़क और पुलों के डूबने तथा बिजली के खंभों एवं पेड़ों के उखड़ने की खबरें मिली हैं।
आईएमडी ने चेतावनी दी कि आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट के पास समुद्र की स्थिति बेहद खराब रहने की संभावना है। साथ ही आईएमडी ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है।