Home / Odisha / भारी बारिश से मालकानगिरि एयरपोर्ट की दीवार फिर ढही

भारी बारिश से मालकानगिरि एयरपोर्ट की दीवार फिर ढही

  •  निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल

मालकानगिरि। जिले में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण सोमवार को मालकानगिरि एयरपोर्ट की दीवार को एक बार फिर ढह गई। कुछ दिन पहले ही इसकी मरम्मत कराई गई थी, लेकिन भारी बारिश का दबाव झेलने में दीवार नाकाम रही। इससे निर्माण की गुणवत्ता पर नए सिरे से सवाल उठ खड़े हुए हैं।

यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी लगातार बारिश के चलते एयरपोर्ट की दीवार ढह चुकी है, जिसमें दो लोगों की मौत हुई थी। उस समय खराब डिजाइन और निम्न-स्तरीय निर्माण को कारण बताया गया था। नए डिज़ाइन से दीवार दोबारा बनाई गई, लेकिन एक बार फिर वही हाल सामने आया।

डिजाइन और जलनिकासी की खामियां

स्थानीय लोगों के अनुसार, दीवार का स्ट्रक्चरल डिजाइन कमजोर है और उचित जलनिकासी व्यवस्था नहीं होने से पानी का जमाव हो जाता है। रविवार को करीब चार घंटे तक हुई मूसलधार बारिश और पहाड़ी से उतरता पानी दीवार पर दबाव बनाता रहा, जिसके चलते दीवार और बगल की सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

स्थानीय लोगों का आक्रोश

लगातार हो रहे हादसों से स्थानीय लोग नाराज हैं। उनका आरोप है कि ठेकेदारों द्वारा मरम्मत और निर्माण कार्य में गंभीर लापरवाही बरती जा रही है। एक ग्रामीण ने कहा कि मालकानगिरि जैसे पिछड़े इलाके में एयरपोर्ट बनना किसी सपने के सच होने जैसा था, लेकिन हर बरसात में दीवार गिर जाती है। दो लोगों की जान जा चुकी है, एक अब भी अस्पताल में है। शिकायतों के बावजूद प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

स्थायी समाधान की मांग

दीवार ढहने की ताजा घटना ने एक बार फिर निर्माण की गुणवत्ता और जिम्मेदारी पर बहस छेड़ दी है। स्थानीय लोग अब स्थायी और मजबूत समाधान की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

भाजपा नेता पीतावास पंडा हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली

    संदिग्ध एक्सयूवी वाहन जब्त, तीन संदिग्ध हिरासत में     मामले में एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *