Home / Odisha / मारवाड़ी सोसाइटी भुवनेश्वर ने मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस

मारवाड़ी सोसाइटी भुवनेश्वर ने मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस

  • बच्चों को भारत, भारतीयता, सनातनी संस्कार और संस्कृति को अपनाने की शिक्षा चाहिए – संजय लाठ

भुवनेश्वर। 15 अगस्त को स्थानीय मारवाड़ भवन में मारवाड़ी सोसाइटी भुवनेश्वर ने 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। बतौर मुख्य अतिथि सोसाइटी के अध्यक्षय संजय लाठ ने राष्ट्रीय तिरंगा फहराया तथा अपने संबोधन में यह बताया कि भारत ऋषि-मुनियों का देश रहा है, जहां पर सनातनी जीवन मूल्यों तथा अच्छे संस्कारों की शिक्षा बच्चों को दी जाती रही है। आज भी हमारे बच्चों को भारत और भारतीयता तथा सनातनी संस्कार और संस्कृति को अपनाने की शिक्षा देने की जरुरत है। संजय लाठ ने यह भी बताया कि भारत को विकसित बनाने में स्वदेसी आंदोलन को बढ़ावा देने की जरुरत है। उन्होंने भारत सरकार के घर-घर तिरंगा अभियान को बहुत आवश्यक बताया। उन्होंने अधिक से अधिक स्वनिर्मित वस्तुओं को अपनाने की आवश्यकता भी बताई।

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …