भुवनेश्वर। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नागालैंड के राज्यपाल ला. गणेशन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने उन्हें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और समर्पित जनसेवक के रूप में याद किया। प्रधान ने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा कि नागालैंड के माननीय राज्यपाल ला. गणेशन के निधन से दुखी हूं। वह तमिलनाडु से भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे। उन्होंने देश की राजनीतिक और सामाजिक धारा को सशक्त करने में अहम योगदान दिया। अत्यंत सरल स्वभाव के धनी गणेशन ने पार्टी के विस्तार के लिए निरंतर कार्य किया। उनके परिवारजनों और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ॐ शांति!”
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
