Home / Odisha / भुवनेश्वर एयरपोर्ट में 1000 करोड़ की लागत से विस्तार योजना

भुवनेश्वर एयरपोर्ट में 1000 करोड़ की लागत से विस्तार योजना

  • पुराना एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर होगा बंद, नया टावर संचालन में

भुवनेश्वर। बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (बीपीआईए) बड़े बदलाव और विस्तार की तैयारी में है। हवाई अड्डा प्राधिकरण ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से पुराने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) टावर को बंद करने की अनुमति मांगी है।

करीब 23 मीटर ऊंचा यह टावर पिछले वर्ष से खाली पड़ा है। नया 11 मंजिला एटीसी टावर 2023 की शुरुआत से ही संचालन में है। पुराने टावर को केवल बैकअप के तौर पर कुछ समय तक उपयोग किया गया था, लेकिन अब सभी उपकरण और व्यवस्थाएं नए भवन में स्थानांतरित हो चुकी हैं। डीजीसीए की टीम निरीक्षण के बाद ही पुराने टावर को आधिकारिक रूप से बंद करने की अनुमति देगी।

नए टावर में आधुनिक तकनीक लेकिन सुरक्षा प्रमाणपत्र लंबित

करीब 44 मीटर ऊंचा नया एटीसी टावर पुराने टावर से लगभग दोगुना बड़ा है। इसमें देश में विकसित अत्याधुनिक स्वचालन प्रणाली लगाई गई है। इस टावर से रात और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का प्रबंधन अधिक सुचारु हो गया है।

हालांकि, वर्ष 2024 के अंत में यह मुद्दा सामने आया था कि नया टावर अग्नि सुरक्षा प्रमाणपत्र के बिना ही संचालित हो रहा है। अग्निशमन विभाग ने राष्ट्रीय भवन संहिता के उल्लंघन का हवाला देते हुए मंजूरी देने से इंकार किया था। विशेषकर, आपात स्थिति के लिए दो निकास मार्ग न होने पर आपत्ति जताई गई थी। इस बीच, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि प्रमाणपत्र अब तक मिला या नहीं।

एयरपोर्ट विस्तार योजना को मिली गति

हवाई अड्डे के विस्तार की योजना भी अंतिम रूप ले चुकी है। इसके तहत करीब 1000 करोड़ रुपये की लागत से नया टर्मिनल-3 भवन बनाया जाएगा। यह 65,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला होगा और प्रतिवर्ष लगभग 86 लाख यात्रियों की क्षमता संभाल सकेगा। विस्तार योजना में छह नए एरोब्रिज और विमानों की पार्किंग के लिए अतिरिक्त स्थान भी शामिल है। अधिकारियों का कहना है कि नया डिजाइन यात्रियों के आवागमन को सरल बनाएगा और अलग-अलग आगमन व प्रस्थान टर्मिनलों की असुविधा से बचाएगा।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

गुरुकुल समापन दिवस आध्यात्मिक और सांस्कृतिक उत्सव में बदला

    संस्कार, संस्कृति और भावनाओं का दिखा अद्भुत संगम भुवनेश्वर। बन बंधु परिषद द्वारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *