-
3 माह तक मुफ्त मिलेगा चावल
-
गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार
-
27 लाख से अधिक परिवारों को मिलेगा लाभ
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी भुवनेश्वर के पीएमजी चौक से राज्य के गरीब परिवारों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा करते हुए कहा कि 11 जिलों में 27 लाख से अधिक परिवारों को आगामी तीन माह तक प्रति माह 5 किलो चावल निःशुल्क दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत केबीके क्षेत्र के आठ जिलों सहित बौध, गजपति और कंधमाल के पात्र परिवारों को तीन माह तक मुफ्त चावल मिलेगा। इस योजना के लिए राज्य सरकार अपने संसाधनों से 180 करोड़ रुपये वहन करेगी और कुल 41,082 मीट्रिक टन चावल वितरित होगा।
उन्होंने याद दिलाया कि बीते जुलाई में उन 20.58 लाख लाभार्थियों का राशन वितरण रोक दिया गया था, जिन्होंने अब तक अपने राशन कार्ड का अनिवार्य ई-केवाईसी पूरा नहीं किया है। खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण मंत्री कृष्णचंद्र पात्र ने तब कहा था कि लाभार्थियों को तीन माह की मोहलत दी गई है, जिसके बाद स्थायी रूप से नाम कट सकता है। हालांकि यदि कोई देर से भी प्रक्रिया पूरी करता है तो उसकी पात्रता बहाल हो जाएगी।
दूरदराज इलाकों में कनेक्टिविटी की समस्या दूर करने के लिए सरकार ने मोबाइल नेटवर्क बूस्टर लगाए हैं। साथ ही पांच वर्ष से ऊपर के बच्चों को भी अब राशन कार्ड कवरेज में शामिल किया गया है।