भुवनेश्वर । स्वतंत्रता दिवस से पहले देशभक्ति की अनूठी छटा कटक में देखने को मिली, जब ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गुरुवार को भाजपा के कटक 42 मौजा मंडल द्वारा आयोजित भव्य तिरंगा यात्रा में भाग लिया।
हजारों की संख्या में नागरिकों ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर उत्साहपूर्वक इस यात्रा में हिस्सा लिया। यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए राष्ट्रव्यापी ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत आयोजित किया गया था।
यात्रा मार्ग पर जनसमूह उमड़ पड़ा और चारों ओर देशभक्ति के नारे और तिरंगे की शान गूंजती रही। कार्यक्रम में कटक सदर विधायक प्रकाश चंद्र सेठी भी शामिल हुए। इसके साथ ही एक प्रभावशाली बाइक रैली ने इस आयोजन में और उत्साह का संचार किया।
मुख्यमंत्री माझी ने इस अवसर पर कहा कि आज पूरा देश तिरंगे के सम्मान में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में भाग ले रहा है। यह अभियान 14 अगस्त तक चल रहा है। मैंने कटक सदर क्षेत्र के 42 मौजा में आयोजित तिरंगा यात्रा में भाग लिया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हमारे राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान देना और लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत करना है।
उन्होंने आगे कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को तिरंगे के महत्व को जानना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया यह अभियान पिछले वर्ष भी देश के कोने-कोने में सफलतापूर्वक चलाया गया था और इस वर्ष भी जनमानस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
