Home / Odisha / शहीद सप्ताह के दौरान माओवादियों ने उड़ायी रेल पटरी
Railway tracks शहीद सप्ताह के दौरान माओवादियों ने उड़ायी रेल पटरी

शहीद सप्ताह के दौरान माओवादियों ने उड़ायी रेल पटरी

  • एक रेलकर्मी की मौत, एक गंभीर घायल

  • मुख्यमंत्री माझी ने 10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की

राउरकेला/सारंडा। ओडिशा-झारखंड सीमा पर माओवादियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में एक रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह विस्फोट रविवार सुबह करमपाड़ा (झारखंड) और रेंजेडा (ओडिशा) रेलवे स्टेशनों के बीच बिमलागढ़ सेक्शन में हुआ।

मृत कर्मचारी की पहचान कीमैन इतुआ ओराम के रूप में हुई है, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल दूसरे कर्मचारी को राउरकेला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

शहीद सप्ताह के दौरान बढ़ी नक्सली हलचल

यह हमला नक्सलियों द्वारा मनाए जा रहे शहीद सप्ताह (28 जुलाई से 3 अगस्त) के दौरान हुआ, जब सीमावर्ती इलाकों में पहले से ही रेड अलर्ट जारी था। सारंडा के घने जंगलों में यह हमला हुआ, जो लंबे समय से माओवादियों का गढ़ माना जाता है।

रेल सेवाएं बाधित, सघन तलाशी अभियान जारी

बम धमाके के कारण रेलवे ट्रैक का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। इस सेक्शन पर सभी रेल सेवाएं तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी गई हैं। ओडिशा और झारखंड पुलिस, सीआरपीएफ और झारखंड जैगुआर्स की संयुक्त टीमों ने क्षेत्र में सघन तलाशी और कांबिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बम निष्क्रिय दस्तों को इलाके में भेजा गया है ताकि अन्य संभावित विस्फोटकों का पता लगाया जा सके।

माओवादियों के पोस्टर और हालिया लूट

कुछ दिन पहले ओडिशा के मालकानगिरि, रायगड़ा और कोरापुट जिलों सहित तेलंगाना और झारखंड के कुछ हिस्सों में माओवादियों के पोस्टर और बैनर सामने आए थे। के. बलांग थाना क्षेत्र के बांका गांव में लगे पोस्टरों से पता चला है कि माओवादियों ने हाल ही में खनन स्थलों से विस्फोटक भी लूटे हैं। इन घटनाओं की जिम्मेदारी सीपीआई (माओवादी) की छोटानागपुर डिविजनल कमेटी ने ली है।

सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

ऑपरेशन कगार जैसे माओवादी विरोधी अभियानों के खिलाफ नाराजगी जताने के लिए यह हमला किया गया माना जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों ने ओडिशा के सीमावर्ती जिलों, कोरापुट, मालकानगिरी, रायगढ़ा और कंधमाल, में अलर्ट जारी कर दिया है।

फिलहाल इलाके की जांच और नुकसान का आकलन जारी है। विस्तृत जांच तब शुरू होगी जब क्षेत्र को पूरी तरह से सुरक्षित घोषित किया जाएगा।

Share this news

About admin

Check Also

balang पुरी के बलांग की नाबालिग पीड़िता ने दिल्ली एम्स में तोड़ा दम

पुरी के बलांग की नाबालिग पीड़िता ने दिल्ली एम्स में तोड़ा दम

पिता बोले- बेटी ने मानसिक तनाव में की आत्महत्या मुख्यमंत्री मोहन माझी और उपमुख्यमंत्री प्रभाती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *