-
जलाने का मामले को लेकर क्राइम ब्रांच फिर करेगी स्थल का निरीक्षण
-
दिल्ली एम्स में दर्ज हुआ बयान, जांच को मिली अहम कड़ी
भुवनेश्वर। पुरी जिले के बलांग थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की को जलाए जाने की सनसनीखेज घटना की गुत्थी सुलझने की उम्मीद अब बढ़ गई है। इस मामले में पीड़िता का अहम बयान दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में शुक्रवार को दर्ज किया गया, जिससे जांच को एक नई दिशा मिली है। बताया गया है कि यह बयान मजिस्ट्रेट और डॉक्टरों की उपस्थिति में दर्ज किया गया तथा पूरे बयान की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई। इस दौरान पीड़िता का एक पारिवारिक सदस्य भी मौजूद था।
सूत्रों के अनुसार, पीड़िता ने घटना की पूरी कड़ी विस्तार से बयान में बताई है, जिससे जांच एजेंसियों को सच्चाई तक पहुंचने में बड़ी मदद मिली है। पीड़िता का यह बयान इस मामले में अब तक की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।
चांदी की अंगूठी से उठा नया सवाल
जांच के दौरान घटनास्थल पर एक चांदी की अंगूठी मिलने से मामला और उलझ गया है। स्थानीय आभूषण दुकानदार ने पुलिस को जानकारी दी है कि यह अंगूठी लगभग ढाई महीने पहले पीड़िता के परिचित द्वारा खरीदी गई थी। हालांकि, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह अंगूठी अपराध स्थल पर कैसे पहुंची। यह अंगूठी अब जांच का अहम सुराग बन गई है।
क्राइम ब्रांच करेगी दोबारा घटनास्थल का निरीक्षण
पीड़िता के बयान के बाद ओडिशा क्राइम ब्रांच की टीम घटनास्थल का दोबारा दौरा करने की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी पीड़िता के बयान और अन्य सबूतों के आधार पर अपराध स्थल पर घटनाक्रम को पुनः परखने की कोशिश करेगी, ताकि मामले की सच्चाई का खुलासा हो सके।
इस पूरे मामले ने न केवल स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है, बल्कि राज्यभर में आक्रोश और चिंता की लहर दौड़ गई है। अब सभी की निगाहें क्राइम ब्रांच की आगे की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।