-
ओडिशा में भारी बारिश की संभावना: आईएमडी
-
कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
भुवनेश्वर। ओडिशा में मानसून की एक नई सक्रियता दस्तक देने को तैयार है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि अगले 48 घंटों के भीतर उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे राज्य के कई हिस्सों में भारी वर्षा हो सकती है।
आईएमडी के अनुसार, पहले कमजोर हो चुके चक्रवात विपा के अवशेष अब समुद्री गर्म सतहों पर पहुंचकर फिर से सक्रिय हो रहे हैं। अगले 24 घंटों में यह चक्रवाती परिसंचरण के रूप में उत्तरी बंगाल की खाड़ी में उभर सकता है, जो अनुकूल वातावरण की वजह से अगले 48 घंटों में निम्न दबाव क्षेत्र में तब्दील हो जाएगा।
मौसम विभाग ने बताया कि इस परिसंचरण को मजबूती दे रहा है एक सक्रिय मानसून ट्रफ, जो उत्तर-पश्चिम भारत से पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक फैला हुआ है। साथ ही, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर मौजूद ऊपरी हवा का चक्रवात भी इसमें सहायक भूमिका निभा रहा है, जो ऊंचाई पर दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर झुका हुआ है।
इस सिस्टम के प्रभाव से ओडिशा के कई जिलों में बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। शुरुआत में इसका असर दक्षिण और आंतरिक ओडिशा में दिखेगा, फिर धीरे-धीरे तटीय और उत्तरी हिस्सों में भी व्यापक बारिश होगी।
मौसम विभाग ने 22 से 23 जुलाई तक येलो वॉर्निंग जारी की है। इसके अंतर्गत कोरापुट, मालकानगिरि, नवरंगपुर और नुआपड़ा जिलों में 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा सुंदरगढ़, केंदुझर, अनुगूल, संबलपुर, रायगड़ा, बौध सहित अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
वहीं, 24 से 26 जुलाई के बीच ऑरेंज वॉर्निंग जारी करते हुए मयूरभंज, बालेश्वर, केंदुझर और भद्रक जिलों में बहुत भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। इस दौरान जलभराव, निचले इलाकों में बाढ़ और आवागमन में बाधा की आशंका जताई गई है।
इसके अतिरिक्त, कटक, जगतसिंहपुर, केंद्रापड़ा, कंधमाल, नयागढ़ और गंजाम जिलों में भी गरज के साथ तेज बारिश और झोंकेदार हवाओं की संभावना है, जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आईएमडी ने आम जनता और किसानों को सलाह दी है कि वे मौसम के अपडेट पर नज़र बनाए रखें और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सतर्क रहें। स्थानीय प्रशासन को भी सतर्क रहने और राहत कार्यों के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।