-
युवतियों के दुपट्टे खींचने और आपत्तिजनक टिप्पणी करने की कोशिश
-
स्थानीय लोगों ने दो को पकड़ा, चार आरोपी फरार
-
समंगा पार्किंग रोड पर घटी शर्मनाक घटना, पुलिस ने शुरू की छानबीन
पुरी। पुरी में भगवान श्रीजगन्नाथ मंदिर के दर्शन कर लौट रही तीन युवतियों से कुछ युवकों द्वारा छेड़छाड़ की शर्मनाक घटना सामने आई है। यह घटना सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे की है, जब तीनों युवतियां कांठपुरा गांव की ओर एक सुनसान रास्ते से लौट रही थीं। पहले यह कहा गया था कि वे ट्यूशन से लौट रही थीं, लेकिन पीड़िताओं ने स्पष्ट किया कि वे मंदिर में दर्शन कर अपने घर लौट रही थीं।
पीड़िताओं ने पुलिस को बताया कि रास्ते में आगे कुछ युवक बाइक से खड़े दिखे। वे जैसे ही पास पहुंचीं, युवकों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ अशोभनीय व्यवहार किया। उन्होंने युवतियों के दुपट्टे खींचने और आपत्तिजनक टिप्पणी करने की कोशिश की। जब पीड़िताएं वहां से हटने लगीं, तो आरोपियों ने उन्हें पकड़ने और उनका बैग व सोने की चेन छीनने की कोशिश की।
स्थानीय लोगों की सूझबूझ से दो आरोपी धराए
घटना स्थल पास के सामंग पार्किंग रोड के पास स्थित एक शंख के आकार के चिह्न के पास की है। शोर सुनकर पास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर युवतियों की मदद की और दो आरोपियों को पकड़ लिया। बाकी युवक मौके से भाग निकले।
पीड़िताओं में से एक के भाई भी घटना स्थल पर पहुंचे और अन्य स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) को फोन कर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम पहुंची और पकड़े गए दो आरोपियों को अपनी हिरासत में ले लिया।
पूर्व नियोजित साजिश की आशंका, शिकायत दर्ज
पीड़ित युवतियों का आरोप है कि ये युवक उन्हें पहले से देख रहे थे और कुछ दिन से पीछा कर रहे थे। मौका मिलते ही उन्होंने हमला कर दिया। रात करीब 12 से 12:30 बजे के बीच पीड़िताओं की ओर से पुरी सदर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच की और अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस की कार्रवाई जारी, इलाके में सुरक्षा बढ़ाई जाएगी
पुरी सदर थाना प्रभारी (आईआईसी) सुनील कुमार प्रधान ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि दो आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है। बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सभी आरोपी ब्रह्मगिरि क्षेत्र के
सभी आरोपी ब्रह्मगिरि क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कड़ी कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया जाएगा।