-
गंजाम जिला इस सूची में आज भी सबसे ऊपर
भुवनेश्वर. आज मालकानगिरि जिले से सर्वाधिक मामले सामने आये हैं. गंजाम जिले में आज तीन नये कोरोना संक्रमितों की पहचान होने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1370 हो गई है. गंजाम जिला इस सूची में आज भी सबसे ऊपर है. स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, खुर्दा जिले में अब तक 821, कटक जिले में 575 मामले हैं. इसी तरह जाजपुर जिले में 514. गजपति जिले में 435 मामले सामने आ चुके हैं.
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बालेश्वर जिले में 351, जगतसिंहपुर जिले में 298, पुरी जिले में 255 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. केन्द्रापड़ा जिले में 247, भद्रक जिले में 232 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. मयूरभंज जिले में 208, सुंदरगढ़ जिले में 193 तथा कंधमाल जिले में 178 कोरोना के मामले पाये गये हैं. बलांगीर जिले में 183, नयागढ़ जिले में 144, केन्दुझर जिले में 145 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. झारसुगुड़ा जिले में 103, बरगढ़ जिले में 97, मालकानगिरि जिले में 96 नुआपड़ा जिले में 82, ढेंकानाल जिले में 80, कलाहांडी जिले के 71, कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अनुगूल जिले में 69 संक्रमितों की पहचान हुई है. देवगढ़ जिले में 57, संबलपुर जिले में 54, बौद्ध जिले में 42 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. रायगड़ा जिले से 39, सोनपुर जिले में 36, नवरंगपुर जिले से 42, कोरापुट जिले में 47 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
राज्य में गत 24 घंटों में 5003 नमूनों का परीक्षण किया गया है. अब तक राज्य में 265431 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है.