भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडेय को जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि 1857 की क्रांति के अग्रदूत, महान स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडेय की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन करता हूं। उनका साहस, राष्ट्रभक्ति और बलिदान भारतीय इतिहास के स्वर्णाक्षरों में अंकित है। वे भारत के स्वाभिमान, संघर्ष और अस्मिता के प्रतीक हैं। उनकी राष्ट्रभक्ति आज भी हर भारतीय के हृदय में जोश और स्वाभिमान जगाने का काम करती है।
