भुवनेश्वर. कोरोना के लिए दवाई रेमडेसिविर सोमवार को ओडिशा पहुंच गयी है. यह दवाई कोरोना से गंभीर रुप से बीमार मरीजों के लिए अस्पतालों में इस्तेमाल किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे अतिरिक्त मुख्य शासन सचिव प्रदीप्त महापात्र ने यह जानकारी दी.
उल्लेखनीय है कि हैदराबाद स्थित दवाई निर्माणकारी कंपनी हेटेरो को रेम़डेसिवर उत्पादन व बिक्री की अनुमति दी गई थी. कंपनी पहले चरण में महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात व तेलंगाना जैसे राज्यों के लिए इस दवाई को भेजा था. इसके बाद दुसरे चरण में कोलकाता, इंदौर, भोपाल, लखनऊ, पटना, भुवनेश्वर, रांची, विजयवाड़ा भेजने का निर्णय किया गया था.