-
गंजाम जिला सूची में सबसे ऊपर कायम
भुवनेश्वर. गंजाम जिले में 96 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान होने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1367 हो गई है. गंजाम जिला इस सूची में सबसे उपर है. स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, खुर्दा जिले में अब तक 814, कटक जिले में 558 मामले हैं. इसी तरह जाजपुर जिले में 486, गजपति जिले में 435 मामले सामने आ चुके हैं.
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बालेश्वर जिले में 346, जगतसिंहपुर जिले में 281, पुरी जिले में 255 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. केन्द्रापड़ा जिले में 243 , भद्रक जिले में 228 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. मयूरभंज जिले में 201 , सुंदरगढ़ जिले में 191 तथा कंधमाल जिले में 178 कोरोना के मामले पाये गये हैं.
बलांगीर जिले में 167, नयागढ़ जिले में 143, केन्दुझर जिले में 139 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. झारसुगुड़ा जिले में 100, बरगढ़ जिले में 97, नुआपड़ा जिले में 82 , ढेंकानाल जिले में 76, कलाहांडी जिले के 71, कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. अनुगूल जिले में 63, मालकानगिरि जिले में 60 संक्रमितों की पहचान हुई है. संबलपुर जिले में 50, देवगढ़ जिले में 42, बौद्ध जिले में 41 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. रायगड़ा जिले से 39, सोनपुर जिले में 36, नवरंगपुर जिले से 42, कोरापुट जिले में 29 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
कटक के सीएमसी इलाके से दो कोरोना संक्रमितों की पहचान
कटक जिले से आज जहां सात कोरोना के संक्रमित पाये गये हैं, उनमें से दो कटक नगर निगम इलाके से हैं. कटक नगर निगम (सीएमसी) द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है. सीएमसी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इनमें 24 साल की महिला मंगलाबाग इलाके की है, जबकि रानीहाट इलाके के 28 साल का एक पुरुष भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. दोनों कोरोना योद्धा हैं तथा कटक के एक अस्पताल में दोनों कार्यरत हैं.