भुवनेश्वर। ओडिशा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं बीजद प्रमुख नवीन पटनायक ने कनाडा के टोरंटो में आयोजित रथयात्रा महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं पर अंडे फेंके जाने की कथित घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है। सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने इसे गंभीर रूप से विचलित करने वाली घटना बताया और कहा कि यह श्री जगन्नाथ भक्तों की धार्मिक आस्था पर सीधा आघात है।
नवीन पटनायक ने लिखा कि यह घटना न केवल रथयात्रा जैसे पवित्र उत्सव की गरिमा का अपमान है, बल्कि ओडिशा के लोगों के लिए अत्यंत पीड़ादायक है, जिनके लिए यह पर्व गहरे सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व रखता है।
उन्होंने ओडिशा सरकार से इस मामले को गंभीरता से लेने की अपील की और विदेश मंत्रालय से आग्रह किया कि यदि मीडिया रिपोर्ट्स सत्य पाई जाती हैं, तो वह कनाडाई प्रशासन के समक्ष इस पर कड़ा विरोध दर्ज कराए।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
