-
तत्काल कार्रवाई के निर्देश
भुवनेश्वर। ओडिशा के राज्यपाल डॉ हरि बाबू कंभमपाटी ने बालेश्वर स्थित फकीर मोहन (स्वायत्त) महाविद्यालय की छात्रा द्वारा किए गए आत्मदाह प्रयास को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। पीड़िता फिलहाल भुवनेश्वर स्थित एम्स में गंभीर अवस्था में उपचाराधीन है।
राज्यपाल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी कि उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री श्री सूर्यवंशी सूरज से बातचीत कर घटना की परिस्थितियों और सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी प्राप्त की। मंत्री ने राज्यपाल को आश्वस्त किया कि मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया गया है और दोषियों को जवाबदेह ठहराने एवं पीड़िता व उसके परिवार को हरसंभव सहयोग देने हेतु आवश्यक कदम उठाए गए हैं।
राज्यपाल ने एम्स भुवनेश्वर के निदेशक से भी छात्रा की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि एम्स दिल्ली के विशेषज्ञों की एक टीम टेलीमेडिसिन के माध्यम से उपचार में सहयोग कर रही है। छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है और उसकी किडनी की स्थिति बिगड़ने के कारण फिलहाल डायलिसिस की जा रही है।
अपने बयान में राज्यपाल ने कहा कि मैं भगवान श्रीजगन्नाथ से छात्रा के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और मानसिक शक्ति के लिए प्रार्थना करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि छात्रों की सुरक्षा, मानसिक स्वास्थ्य और गरिमा की रक्षा शैक्षणिक संस्थानों की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
डॉ. कंभमपाटी ने संबंधित सभी अधिकारियों से इस मामले में संवेदनशीलता, तत्परता और जिम्मेदारी के साथ कार्रवाई करने की अपील की है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।