भुवनेश्वर। स्कूल एवं जनशिक्षा विभाग के अधीन उच्च माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा सहायता प्राप्त गैर-सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त पीजीटी शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय प्रक्षेपण (इंडक्शन) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह प्रशिक्षण भुवनेश्वर के शिरीपुर स्थित इमेज संस्थान में आयोजित हुआ, जिसमें कुल 125 पीजीटी शिक्षक शामिल हुए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में स्कूल एवं जनशिक्षा विभाग की अपर सचिव श्रीमती शुभश्री नंद, उच्च माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक रघुराम आर. अय्यर, संयुक्त निदेशक सस्मिता माली, श्रीमती स्निग्धा मिश्रा एवं उपनिदेशक जितेन्द्र नायक उपस्थित थे।
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए श्रीमती नंद ने कहा कि एक उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए शिक्षकों का कौशल विकास अत्यंत आवश्यक है और यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उस दिशा में एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण ज्ञान के दायरे को विस्तारित करेगा और स्वअध्ययन को महत्व देकर एक संपूर्ण व्यक्तित्व का निर्माण संभव होगा।
इस अवसर पर निदेशक अय्यर ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्देश्य की जानकारी देते हुए कहा कि इस बार पीजीटी शिक्षकों के व्यक्तिगत विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पीजीटी शिक्षकों को अब चार चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जबकि पहले यह केवल दो चरणों में संपन्न होता था।
इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षकों के कौशल विकास पर मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित किया गया है। प्रशिक्षण के प्रमुख विषयों में ओडिशा करियर पोर्टल प्रबंधन, शिक्षकों का व्यावसायिक विकास, कक्षा प्रबंधन एवं शिक्षण कौशल, समूह गतिविधियाँ, आकांक्षी विद्यालयों के लिए दृष्टिकोण निर्माण आदि शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त, पूर्व में प्राप्त फीडबैक के आधार पर इस बार के प्रशिक्षण में आई-गॉट कर्मयोगी ऐप का उपयोग, व्यावसायिक शिक्षा, छात्रवृत्ति योजनाएँ, कक्षा में स्वस्थ वातावरण हेतु व्यक्तिगत पोषण एवं स्वास्थ्य जागरूकता, जलवायु अनुकूल विद्यालय जैसे समसामयिक विषयों पर भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।